ADVERTISEMENTREMOVE AD

Wrestlers Protest के सपोर्ट में उमड़ी भीड़ का नहीं,गुजरात का पुराना वीडियो है ये

वायरल हो रहा ये वीडियो पहलवानों के प्रदर्शन से 1 साल पहले का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हजारों की भीड़ दिख रही है.

क्या है दावा: वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये लोग दिल्ली में चल रहे पहलवानों के प्रोटेस्ट (Wrestlers Protest) के समर्थन में आए लोगों का है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल वीडियो असल में 2022 का है. तब गुजरात के सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें 30 सितंबर 2022 का एक यूट्यूब शॉर्ट मिला.

  • वीडियो टाइटल के मुताबिक, ये वीडियो पीएम मोदी के रोड शो का है जो सूरत के नीलगिरी मैदान में आयोजित किया गया था.

  • यहां से क्लू लेकर, गूगल मैप पर हमने नीलगिरी ग्राउंड को सर्च किया तो पता चला कि वायरल वीडियो की लोकेशन और गूगल मैप पर ग्राउंड की लोकेशन मेल खाती हैं.

  • दोनों तस्वीरों में सूरत के लिंबायत में मौजूद नीलगिरि सर्कल में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति देखी जा सकती है.

  • सूरत में रोड शो का वीडियो पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी 29 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था.

  • हमें The Hindu, The Economic Times और Mint पर इस रोड शो से जुड़ी 29 सितंबर 2022 की रिपोर्ट्स भी मिलीं.

  • इन रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पीएम मोदी ने सूरत और भावनगर में रोड शो किए और नई विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी की.

निष्कर्ष: गुजरात में रोड शो का पुराना वीडियो हाल में चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×