प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक शख्स हाथ के बल उल्टा खड़े होकर केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) की परिक्रमा करते हुए देखा जा सकता है.
परिक्रमा करते हुए इस शख्स को पीएम मोदी बताया जा रहा है. साथ ही, दावे में ये भी कहा जा रहा है कि मोदी जब 26 साल के थे, ये वीडियो तब का है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो जून 2021 का है. तब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने ये परिक्रमा की थी. खुध संतोष त्रिवेदी ने क्विंट से पुष्टि की है कि वीडियो में वही हैं.
दावा
वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा, ''मोदी जी का 26 वर्ष की उम्र में केदारनाथ की परिक्रमा लगाते हुए। आपने कभी ऐसा भक्त देखा है जिसकी संपूर्ण भक्ति राष्ट्र के लिए समर्पित हो।''
पड़ताल में हमने क्या पाया
वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर, हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और 'हांथो के बल केदारनाथ परिक्रमा' कीवर्ड का इस्तेमाल कर, कुछ कीफ्रेम पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें ETV Bharat की 21 जून 2021 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित समाज ने योगाभ्यास करके योग दिवस मनाया था. इसके अलावा, रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि
7 दिनों से शीर्षासन आंदोलन कर रहे तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने हाथों के बल से केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा की थी. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने अर्धनग्न अवस्था में हाथों के बल से केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा की.
रिपोर्ट में वायरल वीडियो का भी इस्तेमाल किया गया था, जिसमें संतोष त्रिवेदी की बाइट भी थी. वीडियो में संतोष त्रिवेदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते देखे जा सकते हैं.
रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए वीडियो और वायरल वीडियो के बीच समानताएं नीचे देखी जा सकती हैं.
बता दें कि संतोष त्रिवेदी ने इसके पहले साल 2020 में भी केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा उल्टे हाथों की थी. इस बारे में हमें India Tv के यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया 21 जून 2020 का भी एक वीडियो मिला.
मतलब साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी हैं, जिनका वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने 26 साल की उम्र में केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा हाथों के बल की थी.
वीडियो में परिक्रमा करते दिख रहे आचार्य संतोष त्रिवेदी ने क्विंट को बताया कि उनका ये वीडियो 2021 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बनाया गया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)