सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल के बुलेटिन का एक एडिटेड स्क्रीनशॉट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बयान बताकर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि पीएम मोदी ने कहा कि वो बचपन में 'जाटों के घर से लस्सी मांगकर पीते थे''. स्क्रीनशॉट में यह भी दिखाया गया है कि पीएम मोदी ने जाटलैंड में 20 साल तक रहने का दावा किया.
यह स्क्रीनशॉट ऐसे वक्त पर शेयर किया जा रहा है जब उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज है. 'जाटलैंड' पश्चिमी यूपी के एक हिस्से को कहा जाता है.
दावा
वायरल स्क्रीनशॉट में पीएम मोदी के बयान की तरह लिखा है - मैं जाटों के घर से लस्सी मांगकर लाता था. वहीं स्क्रीनशॉट में नीचे लिखा है - मैं 20 वर्ष जाटलैंड में रहा हूं - नरेंद्र मोदी.
NSUI के नेशनल सैक्रेटरी गौरव तुशीर ने यह स्क्रीनशॉट शेयर किया.
फेसबुक पर यह स्क्रीनशॉट बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है.
पड़ताल में हमने क्या पाया?
वायरल फोटो में पीएम मोदी की जो तस्वीर है, उसमें वे सिर पर पगड़ी पहने हुए हैं. हमने पीएम मोदी की हाल की ऐसी रैलियों से जुड़ी रिपोर्ट सर्च करनी शुरू कीं, जिसमें वे इस लिबास में हों. हमें 'नरेंद्र मोदी' ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हुए सीधे प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) का एक वीडियो मिला. वीडियो में पीएम मोदी उसी लिबास में हैं, जैसा कि वायरल स्क्रीनशॉट की फोटो में दिख रहा है.
इस वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन से पता चला कि ये 28 जनवरी, 2022 को दिल्ली में हुई NCC रैली का है, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए थे. इससे हमें क्लू मिला कि ये बुलेटिन 28 जनवरी का हो सकता है.
चूंकि वायरल स्क्रीनशॉट में INDIA TV का लोगो दिख रहा था, इसलिए हमने 28 जनवरी, 2022 को हुई NCC रैली से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट INDIA TV के यूट्यूब चैनल पर सर्च करनी शुरू कीं.
हमें ऐसी एक वीडियो रिपोर्ट मिली, इसमें पीएम मोदी उसी लिबास में दिख रहे हैं, जो वायरल स्क्रीनशॉट में हैं. साथ ही बुलेटिन में नीचे की तरफ दिन भी शुक्रवार ही है. साफ हो रहा है कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट इसी रिपोर्ट से लिया गया है.
वायरल स्क्रीनशॉट में नीचे समय शुक्रवार 13:05 बजे का है. बुलेटिन में इस टाइम फ्रेम में पीएम मोदी का ऐसा कोई बयान नहीं दिखता, जैसा कि वायरल स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
इस दौरान स्क्रीन पर ये टेक्स्ट फ्लैश होता है - युवा देश के उत्सव में अलग ही उत्साह दिखता है - पीएम मोदी. फिर इसके बाद टेक्स्ट आता है. करियप्पा ग्राउंड में मैंने यही उत्साह देखा - पीएम मोदी.
स्क्रीन में नीचे की तरफ टिकर में भी इस दौरान वैसा कोई टेक्स्ट नहीं आया, जैसा वायरल स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
वायरल स्क्रीनशॉट में जिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, वो फ्रेम 2:44 मिनट का वीडियो बीतने के बाद आता है. जहां ऊपर Breaking Now भी लिखा दिख रहा है.
हमने पीएम मोदी का ये पूरा भाषण सुना, पूरे भाषण में ऐसा कोई बयान नहीं है जैसा कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है.
मतलब साफ है - सोशल मीडिया पर इंडिया टीवी न्यूज चैनल के बुलेटिन को एडिट कर पीएम मोदी के नाम पर गलत बयान शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)