ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM Modi की भाभी के निधन की पुरानी खबर हाल की बताकर वायरल

पीएम मोदी की भाभी भगवतीबेन मोदी का निधन 1 मई 2019 को अहमदाबाद में हो गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी भगवतीबेन मोदी के बारे में एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इनका हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में निधन हो गया है.

पीएम मोदी की भाभी भगवतीबेन मोदी का निधन 1 मई 2019 को अहमदाबाद में हो गया था.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: यह खबर हाल की नहीं है.

  • भगवतीबेन मोदी (55) का निधन 1 मई 2019 को अहमदाबाद में हो गया था.

  • उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई थी.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमने 'PM Modi's sister-in-law passes away' कीवर्ड का इस्तेमाल करते हुए गूगल पर सर्च शुरू की, हमारी सर्च में हमें 2019 की कई रिपोर्ट मिलीं.

  • India Today, The Indian Express, Ahmedabad Mirror और News18 सहित कई मीडिया आउटलेट्स ने पीएम मोदी की भाभी भगवतीबेन मोदी के 1 मई 2019 को अहमदाबाद में निधन के बारे में रिपोर्ट की थी.

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि वह स्वस्थ नहीं थीं और उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी.

  • Ahmedabad Mirror ने उनका इलाज करने वाले डॉक्टर का बयान छापा था. उन्होंने कहा कि जब मरीज को अस्पताल लाया गया था, तब वह पहले से ही बेहोश थीं और घर पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई.

निष्कर्ष: पीएम मोदी की भाभी भगवतीबेन मोदी के निधन की पुरानी खबर को हाल ही की बताकर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×