ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुर्का पहने महिलाओं को पीटती पुलिस का वीडियो गाजियाबाद का है, कर्नाटक का नहीं

ये वीडियो 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में हुई एक घटना का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिजाब और बुर्का पहने महिलाओं के साथ मारपीट करते पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये घटना कर्नाटक (Karnataka) में हुई थी.

ये दावा कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद (Hijab Controversy) के बीच आया है, जिसकी शुरुआत उडुपी में कुछ स्टुडेंट्स को हिजाब पहनने के कारण उनकी कक्षाओं में प्रवेश से मना करने के साथ हुई थी.

हालांकि, हमने पाया कि ये घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में 13 फरवरी को हुई है. तब हिजाब समर्थक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लाठियों से पीटा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, "ये मीडिया कभी कुछ सही नही दिखा सकती भाईयो लेकिन आप लोग आप दिखा सकते हो आपके जितने भी दोस्त है या ग्रुप है ये वीडियो हर ग्रुप और हर दोस्त को शेयर करे ताकि आपकी जो आज कर्नाटक में हो रहा है कल वो आपके सात ना हो प्लीज जादा से जादा शेयर करे इन सब बहनों की मदद करे ताकि इन सब को इंसाफ मिल सके."

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

हमने क्या पाया?

इस घटना पर द क्विंट में 16 फरवरी को एक न्यूज रिपोर्ट पब्लिश हुई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, 13 फरवरी को यूपी के गाजियाबाद में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ विरोध कर रही मुस्लिम महिलाओं को पुलिस कर्मियों ने कथित तौर पर पीटा था.

क्विंट के जर्नलिस्ट पीयूष राय ने इस वीडियो को ट्वीट कर कैप्शन में लिखा था "यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने हिजाब बैन के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों, ज्यादातर महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने दुर्व्यवहार किया और पुलिस को पीटा, जिसके बाद एक मामला भी दर्ज किया गया है."

इस घटना को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया था.

गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट में लिखा, ''13 फरवरी को खोड़ा के प्रभारी निरीक्षक को कुछ लोगों द्वारा शनि बाजार रोड पर प्रदर्शन की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर निरीक्षक मौके पर पहुंचे तो पाया कि कुछ महिलाएं सड़क पर विरोध कर रही हैं.''

इसमें आगे ये भी बताया गया था, ''हालांकि, जब पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से अनुमति दिखाने के लिए कहा, तो महिलाओं ने अनुमति पत्र नहीं दिखाया और उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्वीट के मुताबिक, "बिना अनुमति के विरोध करने, पुलिसकर्मियों को पीटने, ड्यूटी पर पुलिस को बाधित करने, गाली देने आदि का मामला दर्ज किया गया था. 15 फरवरी को, दो लोगों को नोटिस देकर खोड़ा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था."

मतलब साफ है कि गाजियाबाद में हुई घटना का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो कर्नाटक का है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×