ADVERTISEMENTREMOVE AD

सफेद जैकेट में पोप फ्रांसिस की ये तस्वीर असली नहीं, एआई की मदद से की गई है तैयार

पोप फ्रांसिस की इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पोप फ्रांसिस (Pope Francis) की एक फोटो सोशल मीडिया पर असली बताकर वायरल हो रही है, जिसमें वो सफेद रंग की एक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं.

पोप फ्रांसिस की इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार किया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या असली है ये तस्वीर?: ये तस्वीर असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है. इसे Midjourney नाम के एक एआई आर्ट टूल की मदद से बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सच का पता कैसे लगाया?: कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें Buzzfeed News नाम की एक अमेरिकी वेबसाइट पर एक आर्टिकल मिला.

  • 28 मार्च को पब्लिश इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर इस्तेमाल की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीर को शिकागो के एक कंस्ट्रक्शन वर्कर पाब्लो जेवियर (31) ने बनाया था.

  • हालांकि, तस्वीर बनाने वाले का अंतिम नाम उनके अनुरोध के अनुसार रिपोर्ट में बदल दिया गया था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, जेवियर Midjourney नाम के एआईटूल का इस्तेमाल कर ''मजेदार'' तस्वीरें बनाते हैं.

  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जेवियर ने ऐसी तस्वीर की कल्पना की जिसमें ''पोप को बलेंसियागा पफर कोट पहने रोम या पेरिस की सड़कों पर चलते हुए'' दिखाया जा सके.

  • रिपोर्ट में एआई टूल की मदद से जेवियर की बनाई दूसरी तस्वीर भी थी, जिसमें पोप नारंगी रंग की जैकेट पहने दिख रहे हैं.

पोप फ्रांसिस की इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार किया गया है.

पाब्लो की बनाई अन्य तस्वीर

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Buzzfeed News)

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कंटेंट शेयरिंग प्लेटफॉर्म Reddit पर जेवियर का अकाउंट अब सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि प्लेटफॉर्म पर शेयर की गईं उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं थी.

कैसे काम करता है Midjourney?: हमने Midjourney पर पोप फ्रांसिस की ऐसी ही और भी तस्वीरें चेक कीं.

  • हमने Midjourney पर जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. इससे हमें ऐसी कई एआई से बनाई गई तस्वीरें मिलीं, जिनमें पोप अलग-अलग तरह की जैकेट में दिख रहे हैं.

पोप फ्रांसिस की इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार किया गया है.

एआई टूल की मदद से बनाई गईं पोप की तस्वीरें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ Midjourney)

पोप फ्रांसिस की इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार किया गया है.

इस तस्वीर को सिर्फ एक साधारण सा कमांड 'Pope Francis in Balenciaga jacket' देकर बनाया गया है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ Midjourney)

पोप फ्रांसिस की इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से तैयार किया गया है.

इस तस्वीर में सिर्फ ये कमांड देना पड़ा था- Pope in Puffy Coat

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ Midjourney)

निष्कर्ष: साफ है सफेद जैकेट में दिख रहे पोप फ्रांसिस की वायरल तस्वीर एआई की मदद से तैयार की गई है, जिसे असली बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×