ADVERTISEMENTREMOVE AD

WebQoof:PM मोदी की विदेश यात्राओं के फर्जी आंकड़ों वाला पोस्ट वायरल

इस पोस्ट में मोदी की विदेश यात्राओं पर गलत आंकड़े दिए गए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर अकसर वाद-विवाद होता रहता है. लोगों का एक समूह इसे कूटनीतिक संबंधों के लिए अहम बताते हुए जरूरी मानता है, जबकि अन्य कई लोग इन यात्राओं पर किए गए खर्चों को गैर-जरूरी मानते हुए इन पर शक जताते हैं.

क्विंट को सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पोस्ट नजर आया, जिसमें मोदी की विदेश यात्राओं को टैक्स पेयर्स के पैसों पर किए गए खर्च बताते हुए कुछ आंकड़े दिए गए हैं. हालांकि ये आंकड़े बिलकुल गलत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

एक फेसबुक पेज - I Support Ravish Kumar ने यह दावा करते हुए पोस्ट किया कि अपने ’चार साल’ के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने 52 देशों की 41 यात्राएं कीं, और उन पर 355 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए.

आप टैक्स भरतें रहें

Posted by I Support Ravish Kumar on Sunday, March 10, 2019

सही या गलत

दावा पूरी तरह से गलत है, क्योंकि पोस्ट में लिखे गए खर्च की रकम गलत है.

0

हमारी पड़ताल में क्या निकला

विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की ओर से राज्यसभा में मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2018 तक, प्रधानमंत्री ने 48 यात्राओं में 53 देशों का दौरा किया था.

अगर इस आंकड़े को केवल पहले चार वर्षों के लिए माना जाए, जैसा कि पोस्ट में दावा किया गया है, तो यात्राओं की संख्या बहुत कम है.

जहां तक खर्चों का सवाल है, पोस्ट दूसरी तरफ से भी बिलकुल गलत है, क्योंकि इसमें वास्तविक खर्चों की तुलना में बहुत कम खर्च दिखाया गया है.

विदेश मंत्रालय की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पीएम मोदी की विदेश यात्राओं में कुल खर्च 2,021.65 करोड़ रुपये हैं. इसमें चार्टर्ड फ्लाइट चार्जेस, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस चार्जेस और हॉटलाइन चार्जेस शामिल हैं.

इस मामले में भी, अगर पहले चार वर्षों के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो कुल खर्च 1,566.58 करोड़ रुपये का आता है, जो पोस्ट में दावा किए गए 355.30 करोड़ रुपये से लगभग चार गुना ज्यादा है.

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की ये लिस्ट फर्जी है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×