लोकसभा चुनावों के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का एक अधूरा वीडियो गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.वीडियो में प्रियंका गांधी कहती दिख रहीं है "एक जमाने में जब मैं राजीव गांधी जी के साथ गांव जाती थी तो डांट पड़ती थी उन्हें गांव वालों से, उन्हीं के संसदीय क्षेत्र अमेठी में डांट देते के राजीव भइया आपने हमारी सड़क नहीं बनाई."
क्या है दावा ? : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के भाषण से कांग्रेस की पिछली सरकारों की नाकामी उजागर हो रही है.
क्या यह दावा सही है ? : नहीं, यह दावा सच नहीं है. प्रियंका गांधी का अधूरा वीडियो गलत संदर्भ के साथ शेयर हो रहा है.
यह वीडियो 2 मई 2024 के दिन छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक जनसभा को संबोधित करती प्रियंका गांधी का है.
असली भाषण में प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यूपी दौरे के बारे में बता रही थीं, जब वह सीएम पद पर थे और यूपी में व्यापारियों से मिले थे.
इसके बाद वह बताती हैं कि कैसे पहले इंदिरा-राजीव गांधी जैसे नेताओं से आम जनता सवाल कर सकती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांट दिया और इसके बाद उसपर Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
इस सर्च की मदद से हम कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक Youtube चैनल तक पहुंचे, जहां इसका पूरा वीडियो अपलोड किया गया था. 36: 05 मिनट पर भाषण का वही हिस्सा आता है, जिसका अधूरा हिस्सा वायरल हो रहा है.
यहां प्रियंका गांधी कह रहीं हैं कि, "जो जवाबदेही होती थी पहले, इंदिरा जी को मैंने देखा, राजीव जी को देखा, एक जामने में राजीव जी के साथ जब गांव जाती थी डांट पड़ती थी उन्हें गांव वालों से, उन्हीं के जो संसदीय क्षेत्र में, अमेठी में डांट देते थे की राजीव भइया आपने हमारी सड़क नहीं बनाई. आओ बैठो चाय पियो हमारे साथ, लेकिन वोट हम तभी देंगे जब हमारी सड़क बनेगी, जागरूकता बहुत थी, प्रधानमंत्री से सवाल उठा सकते थे की हमारी सड़क क्यों नहीं बनाई,"
इससे ठीक बाद उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि,
"आज वो जागरूकता जो है कम हो गई है. आज आज आपके सामने नेता आते हैं आपको उकसा देते हैं, धर्म की बात कर लेंगे, कह देंगे की आपका धर्म संकट में है, या फिर आपकी परम्पराएं सुरक्षित नहीं है और उसी की आधार पर फिर आपका वोट ले लेंगे." यह हिस्सा वायरल क्लिप में शामिल नहीं किया गया है.प्रियंका गांधी
वायरल क्लिप में भाषण के इस हिस्से से ये शब्द हटाए गए "जो जवाबदेही होती थी पहले, आओ बैठो चाय पियो हमारे साथ, लेकिन वोट हम तभी देंगे जब हमारी सड़क बनेगी, जागरूकता बहुत थी, वायरल क्लिप में इस्तेमाल वीडियो से पहले और बाद में बोले गए इन शब्दों को हटा लेने से ऐसा लगता है जैसे वह सिर्फ कांग्रेस नेताओं की बात कर रहीं थीं और बात का मतलब बदल जाता है.
यह वीडियो प्रियंका गांधी के X अकॉउंट पर भी मौजूद है, यहां भी लगभग 35 मिनट से प्रियंका गांधी इस पूरी बातचीत को सुना जा सकता है.
निष्कर्ष: प्रियंका गांधी के एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर बिना सही संदर्भ के भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. प्रियंका गांधी ने असल वीडियो में जनता के प्रति नेताओं की जवाबदेही की बात कही है. जो वायरल दावे में नहीं बताया गया है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)