सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग झंडे और पोस्टर लिए मार्च करते दिख रहे हैं और खालिस्तान समर्थन में नारे लगा रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये हाल में ही पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के बाद पंजाब की स्थिति को दिखाता है.
वीडियो ऐसे समय में शेयर किया जा रहा है, जब 2022 के पंजाब चुनावों में AAP 117 सीटों में से 92 सीटें जीतकर सत्ता में आई है.
हालांकि, हमने पाया कि वीडियो पंजाब चुनाव परिणाम आने से पहले का है. पंजाब में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही रैली पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की याद में 22 फरवरी को की गई थी. दीप सिद्धू की 15 फरवरी को एक सड़क दुर्घटना के में मौत गई थी.
दावा
वीडियो को इस कैप्शन से शेयर किया जा रहा है, "लो पंजाब नई सरकार का तोहफा. खालिस्तानी खेला शुरू हो गया गुरु".
वीडियो फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया जा रहा है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.
इस वीडियो से जुड़ी क्वेरी हमारे WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें पंजाब चुनावों के परिणाम से करीब 2 हफ्ते पहले, 22 फरवरी का एक ट्वीट मिला जिसमें इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.
ट्वीट के मुताबिक, ये वीडियो बठिंडा का था.
वीडियो को ध्यान से देखने पर, हमने पाया कि वीडियो में जो पोस्टर दिख रहे हैं उनमें पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू के समर्थन में लिखा हुआ है. एक में लिखा हुआ था, "Justice for Deep Sidhu", वहीं दूसरे में दीप सिद्धू की फोटो लगी हुई थी.
ट्वीट से क्लू लेकर, हमने "Deep Sidhu and Khalistan" कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च करने पर पाया कि वायरल वीडियो को NEWJ के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर 25 फरवरी को पोस्ट किया गया था.
इसके कैप्शन में बताया गया था कि दीप सिद्धू की याद में खालिस्तानी समर्थक नारे लगाए गए. बता दें कि लुधियाना में 16 फरवरी को दीप सिद्धू का अंतिम संस्कार हुआ था और वहां भी खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे.
हमने पंजाब में एक इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट संदीप सिंह से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि ये 22 फरवरी को बठिंडा में सिद्धू के लिए रैली निकाली गई थी. ये रैली अजीत सिंह चौक से लेकर गुरुद्वारा किला मुबारक तक निकाली गई थी.
हमने बठिंडा पुलिस से भी संपर्क किया है. उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
मतलब साफ है कि एक पुराना वीडियो जिसका चुनाव से कोई संबंध ही नहीं है, उसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत से जोड़ कर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि पंजाब में AAP के सत्ता में आने के बाद ये पंजाब की स्थिति को दर्शाता है. बता दें कि मनोनीत सीएम 16 मार्च को शपथ लेंगे.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)