ADVERTISEMENTREMOVE AD

खालिस्तान समर्थक जुलूस का वीडियो पंजाब में AAP की जीत से जोड़ झूठे दावे से वायरल

वायरल वीडियो पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की याद में निकाली गई एक प्रोटेस्ट रैली का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग झंडे और पोस्टर लिए मार्च करते दिख रहे हैं और खालिस्तान समर्थन में नारे लगा रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये हाल में ही पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के बाद पंजाब की स्थिति को दिखाता है.

वीडियो ऐसे समय में शेयर किया जा रहा है, जब 2022 के पंजाब चुनावों में AAP 117 सीटों में से 92 सीटें जीतकर सत्ता में आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो पंजाब चुनाव परिणाम आने से पहले का है. पंजाब में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही रैली पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की याद में 22 फरवरी को की गई थी. दीप सिद्धू की 15 फरवरी को एक सड़क दुर्घटना के में मौत गई थी.

0

दावा

वीडियो को इस कैप्शन से शेयर किया जा रहा है, "लो पंजाब नई सरकार का तोहफा. खालिस्तानी खेला शुरू हो गया गुरु".

वायरल वीडियो पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की याद में निकाली गई एक प्रोटेस्ट रैली का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वीडियो फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया जा रहा है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

इस वीडियो से जुड़ी क्वेरी हमारे WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

हमें पंजाब चुनावों के परिणाम से करीब 2 हफ्ते पहले, 22 फरवरी का एक ट्वीट मिला जिसमें इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.

वायरल वीडियो पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की याद में निकाली गई एक प्रोटेस्ट रैली का है.

ट्वीट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर/Altered by The Quint)

ट्वीट के मुताबिक, ये वीडियो बठिंडा का था.

वीडियो को ध्यान से देखने पर, हमने पाया कि वीडियो में जो पोस्टर दिख रहे हैं उनमें पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू के समर्थन में लिखा हुआ है. एक में लिखा हुआ था, "Justice for Deep Sidhu", वहीं दूसरे में दीप सिद्धू की फोटो लगी हुई थी.

वायरल वीडियो पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की याद में निकाली गई एक प्रोटेस्ट रैली का है.

दीप सिद्धू के सपोर्ट में पोस्टर

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक/Altered by The Quint)

ट्वीट से क्लू लेकर, हमने "Deep Sidhu and Khalistan" कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च करने पर पाया कि वायरल वीडियो को NEWJ के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर 25 फरवरी को पोस्ट किया गया था.

इसके कैप्शन में बताया गया था कि दीप सिद्धू की याद में खालिस्तानी समर्थक नारे लगाए गए. बता दें कि लुधियाना में 16 फरवरी को दीप सिद्धू का अंतिम संस्कार हुआ था और वहां भी खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने पंजाब में एक इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट संदीप सिंह से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि ये 22 फरवरी को बठिंडा में सिद्धू के लिए रैली निकाली गई थी. ये रैली अजीत सिंह चौक से लेकर गुरुद्वारा किला मुबारक तक निकाली गई थी.

हमने बठिंडा पुलिस से भी संपर्क किया है. उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

मतलब साफ है कि एक पुराना वीडियो जिसका चुनाव से कोई संबंध ही नहीं है, उसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत से जोड़ कर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि पंजाब में AAP के सत्ता में आने के बाद ये पंजाब की स्थिति को दर्शाता है. बता दें कि मनोनीत सीएम 16 मार्च को शपथ लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×