ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदी के साइनबोर्ड पर कालिख पोतने वाले प्रदर्शनकारी किसान नहीं

पड़ताल में सामने आया वायरल तस्वीरें 3 साल पुरानी हैं, इनका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग हिंदी के साइनबोर्ड पर कालिख पोत रहे हैं. इन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ये सभी वीडियो और फोटो पुराने हैं. जिनका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा मैसेज है : “असली चेहरा अब सामने गया टावर तोड़ने के बाद अब पंजाब में हिंदी नही चलेगी. किसान आन्दोलन बहाना है हिन्दू और हिन्दू विरोध असली मकसद है.ये खालिस्तानी आंदोलन है, किसानों के भेष में आतंकी,उनके समर्थक हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पड़ताल में सामने आया वायरल तस्वीरें 3 साल पुरानी हैं, इनका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं
पोस्ट का आर्काइव वर्जन देखने के लिए यहां क्लिक करें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पड़ताल में सामने आया वायरल तस्वीरें 3 साल पुरानी हैं, इनका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पड़ताल में सामने आया वायरल तस्वीरें 3 साल पुरानी हैं, इनका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल हो रही फोटो और वीडियो 2017 से लेकर 2020 के बीच हैं. असल में ये फोटो पंजाब में हिंदी भाषा थोपे जाने के विरोध में चल रहे आंदोलन से जुड़ी हुई हैं. इनका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटोज को रिवर्स सर्च करने से हमें टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स और द ट्रिब्यून की 2017 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यही फोटो मिलीं. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ एक्टिविस्ट साइनबोर्ड में हिदी और अंग्रेजी के नीचे पंजाबी लिखे होने को लेकर नाराज थे. इन एक्टिविस्ट ने ही साइनबोर्ड पर लिखे हुए नामों को मिटाया था.

पड़ताल में सामने आया वायरल तस्वीरें 3 साल पुरानी हैं, इनका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी को साइनबोर्ड बदलने के आदेश भी दिए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सितंबर 2020 का है वीडियो

वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें लोकल तमिल चैनल की रिपोर्ट में यही वीडियो मिला. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पंजाब में हिंदी भाषा को थोपे जाने का जमकर विरोध हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिल चैनल की रिपोर्ट से क्लू लेकर हमने गूगल पर पंजाब में हुए हिंदी के विरोध से जुड़े अलग-अलग कीवर्ड सर्च किए. कीवर्ड सर्च करने से यही वीडियो हमें सितंबर 2020 की एक फेसबुक पोस्ट में मिला. ये पोस्ट ‘Stop Hindi Imposition’ नाम के फेसबुक पेज से पोस्ट की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट ये पुष्टि नहीं करता है कि वायरल वीडियो असल में किस समय का है और इसमें दिख रहा शख्स कौन है. लेकिन, चूंकि वायरल वीडियो सितंबर 2020 में ही इंटरनेट पर आ चुका है, फोटोज भी 2017 की मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई हैं. इसलिए ये साफ है कि वीडियो और फोटोज का हाल में चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×