ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pulwama हमले से जोड़कर वायरल आर्मी ऑफिसर के अंतिम संस्कार का वीडियो पुराना है

Fact Check: वीडियो कर्नल एमएन राय के अंतिम संस्कार का है और 2015 का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो 2019 के पुलवामा हमले (Pulwama Attack) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में लड़की रोती दिख रही है और उसके आसपास आर्मी के जवान दिख रहे हैं. बता दें कि 2019 के पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.

Fact Check: वीडियो कर्नल एमएन राय के अंतिम संस्कार का है और 2015 का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल वीडियो पुलवामा हमले से कई साल पहले का है.

  • ये वीडियो जनवरी 2015 का है. वीडियो में दिवंगत कर्नल एमएम राय की बेटी अल्का राय दिख रही हैं. कर्नल राय 2/9 गोरखा राइफल्स में थे.

  • कर्नल राय को 26 जनवरी 2015 को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था. जिसके एक दिन बाद कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो कैप्शन भी लिखा हुआ आता है. जब लड़की "Keta 9GR ko" कहती है तो उसके बाद वहां मौजूद लोग "Ho ke hoina" कहते दिख रहे हैं.

  • हमने इन वाक्यों को कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर वीडियो से जुड़ी जानकारी सर्च की.

  • सर्च करने पर हमें 30 जनवरी 2015 को एक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला.

Fact Check: वीडियो कर्नल एमएन राय के अंतिम संस्कार का है और 2015 का है.

ये वीडियो 30 जनवरी 2015 को पोस्ट किया गया था.

(सोर्स: फेसबुक/Altered by The Quint)

0
  • वीडियो कैप्शन के मुताबिक, दिख रही लड़की कर्नल एमएन राय की बेटी हैं.

  • यहां से क्लू लेकर, हमने कर्नल राय से जुड़ी रिपोर्ट्स सर्च कीं. इससे हमें जनवरी 2015 को Indian Express पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नल राय गणतंत्र दिवस पर युद्ध सेवा पदक से सम्मानित होने के एक दिन बाद ही कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे.

  • हमें घटना से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट NDTV के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर भी मिली.

  • इस वीडियो के 45वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

निष्कर्ष: जनवरी 2015 को कर्नल एमएन राय के अंतिम संस्कार का वीडियो 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×