हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के नए CM चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर बने फर्जी ट्विटर हैंडल्स की बाढ़

चरणजीत सिंह चन्नी का असली ट्विटर हैंडल @CHARANJITCHANNI है.

Published
पंजाब के नए CM चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर बने फर्जी ट्विटर हैंडल्स की बाढ़
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में 20 सितंबर (सोमवार) को शपथ ले ली है. शपथ लेते ही सोशल मीडिया पर सीएम चन्नी के नाम पर बने कई ट्विटर हैंडल सामने आने लगे हैं. हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने जब इन अकाउंट्स की जांच की तो सामने आया कि इनका यूजरनेम हाल में बदला गया है. चरणजीत सिंह चन्नी का असली ट्विटर हैंडल @CHARANJITCHANNI है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अकाउंट नं 1 : @Charanjitchinni

@Charanjitchinni ट्विटर हैंडल को पंजाब के मुख्यमंत्री का आधिकारिक ट्विटर हैंडल बताया गया है. ये अकाउंट ट्विटर पर जून 2021 में बनाया गया और इसके रिपोर्ट लिखे जाने तक 11,800 फॉलोअर हैं.

चरणजीत सिंह चन्नी का असली ट्विटर हैंडल बताया जा रहा

(सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमने इस ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट पर आए रिप्लाय चेक किए. 25 अगस्त को आया एक रिप्लाय हमें मिला. इस रिप्लाय में @TanuMeenaIYC. हैंडल को टैग किया गया है.

इस रिप्लाय से पता चलता है कि पहले हैंडल का यूजरनेम अलग था

(सोर्स: ट्विटर/ Altered By The Quint)


ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां से क्लू लेकर हमने ट्विटर पर '@TanuMeenaIYC' सर्च किया. सर्च करने पर वही अकाउंट सामने आया जो वर्तमान में पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें इस अकाउंट से किया गया एक ट्वीट भी मिला. जिसमें यूजर नेम @TanuMeenaIYC ही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा इस फेक अकाउंट के यूजरनेम में चरणजीत सिंह चन्नी के सरनेम की स्पेलिंग भी गलत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अकाउंट नं 2 : @Chanranjit_Cm

2017 में बना एक ट्विटर अकाउंट '@Chanranjit_Cm' से अब तक 18,900 से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. हमें इसी हैंडल से 18 सितंबर को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें हैंडल का यूजरनेम @SankhlaINC देखा जा सकता है.

ट्विटर पर यूजरनेम @SankhlaINC सर्च करने से सर्च रिजल्ट में सामने '@Chanranjit_Cm' अकाउंट ही आया.

इस ट्विटर अकाउंट के यूजरनेम में भी चरणजीत सिंह के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर पंजाब के सीएम का असली ट्विटर हैंडल कौन सा है?

पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट में बताया गया है कि उनका असली ट्विटर हैंडल कौन सा है.

चन्नी के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट में दिया गया है असली ट्विटर हैंडल का पता

(सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी समेत कई वेरिफाइड अकाउंट से चरणजीत सिंह चन्नी के ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया गया है. उनके ट्विटर पर 11,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं. (रिपोर्ट लिखे जाने तक. )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×