ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान ने कभी नहीं कहा- मोदी के पीएम बनते ही छोड़ देंगे देश, गलत है दावा

ये झूठा दावा किया जा रहा है कि Shahrukh Khan ने कहा था कि अगर Narendra Modi पीएम बनेंगे तो वो देश छोड़ देंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के नाम पर एक फेक और पुराना मैसेज सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में लिखा हुआ है कि अगर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री बनते हैं, तो शाहरुख देश छोड़ देंगे.

हालांकि, पहले ही पड़ताल में ये दावा झूठा निकला था. इसे शाहरुख ने ट्वीट नहीं किया था, बल्कि ये दावा एक्टर के पैरोडी ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल मैसेज वाली फोटो में लिखा हुआ है, "यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं सिर्फ़ ट्विटर ही नहीं बल्कि देश भी छोड़ दूंगा - शाहरुख खान"

ये झूठा दावा किया जा रहा है कि Shahrukh Khan ने कहा था कि अगर Narendra Modi पीएम बनेंगे तो वो देश छोड़ देंगे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फेसबुक पर शाहरुख खान के हवाले से शेयर की जा रही इस पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च किया, जिससे हमें 2014 का Hindustan Times का एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल के मुताबिक, '@TheSRKdisciple' नाम के एक फैन अकाउंट ने एक ओपन लेटर लिखा था. लेटर में बताया गया है कि ये बयान एक्टर कमाल आर खान ने दिया था, न कि शाहरुख खान ने.

18 मई 2014 को कमाल आर खान ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने वायरल स्टेटमेंट दिया था.

ये झूठा दावा किया जा रहा है कि Shahrukh Khan ने कहा था कि अगर Narendra Modi पीएम बनेंगे तो वो देश छोड़ देंगे.

कमाल आर खान ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने ये बयान दिया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इसके बाद, 19 मई 2014 को शाहरुख खान ने ट्विटर पर क्लैरिफिकेशन दिया था कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है.

ये झूठा दावा किया जा रहा है कि Shahrukh Khan ने कहा था कि अगर Narendra Modi पीएम बनेंगे तो वो देश छोड़ देंगे.

शाहरुख ने इस मैसेज को फेक बताया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो फिर किसने किया ये ट्वीट?

फैक्ट चेक वेबसाइट Alt News ने 2018 में इस दावे को खारिज किया था. इसे एक पैरोडी ट्विटर हैंडल @jamsrk ने शेयर किया था. हालांकि, इस ट्वीट को अब डिलीट कर दिया गया है और अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है.

ये झूठा दावा किया जा रहा है कि Shahrukh Khan ने कहा था कि अगर Narendra Modi पीएम बनेंगे तो वो देश छोड़ देंगे.

इस पैरोडी अकाउंट से पीएम मोदी के लिए ट्वीट किया गया था

(सोर्स: Alt News)

ट्वीट को जूम इन करने पर पैरोडी अकाउंट के ट्विटर हैंडल में 'i' की जगह 'j' देखा जा सकता है.

ये झूठा दावा किया जा रहा है कि Shahrukh Khan ने कहा था कि अगर Narendra Modi पीएम बनेंगे तो वो देश छोड़ देंगे.

पैरोडी अकाउंट के ट्विटर हैंडल में 'i' की जगह 'j' लिखा हुआ है

(सोर्स: Alt News)

मतलब साफ है कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के नाम पर एक फेक मैसेज सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किया जा रहा है, जिसके मुताबिक शाहरुख खान ने कहा था कि पीएम मोदी के पीएम बनते ही वो देश छोड़ देंगे. ये दावा फेक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×