ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने नहीं कहा 'भारत के हालात श्रीलंका जैसे बन रहे'

FACT CHECK: Raghuram Rajan ने हमें ईमेल के जवाब में बताया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) के नाम पर सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के हालात श्रीलंका (Sri Lanka) जैसे बन सकते हैं.

दावे में पूर्व गवर्नर का बता बयान कुछ इस तरह लिखा गया है, "लोगों को पैसे बचाकर रखना चाहिए हालात श्री लंका वाले बन रहे हैं".

FACT CHECK: Raghuram Rajan ने हमें ईमेल के जवाब में बताया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: रघुराम राजन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जिसमें उन्होंने कहा हो कि भारतीय अर्थव्यवस्था के हालात श्रीलंका जैसे बन रहे हैं.

भारत और श्रीलंका की अर्थव्यवस्था पर रघुराम राजन का नजरिया: गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें पूर्व गवर्नर का एक वीडियो इंटरव्यू मिला, जो उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को दिया था.

  • वीडियो 30 जुलाई 2022 को ANI के चैनल पर अपलोड किया गया था.

  • वीडियो के 7 मिनट 20 सेकेंड पर रिपोर्टर पाकिस्तान और श्रीलंका के आर्थिक हालातों के बारे में बात करते हुए पूछता है कि इंडिया किस डायरेक्शन में जा रहा है. इसके जवाब में रघुराम राजन कहते हैं, ''मेरे ख्याल में इंडिया तो अलग जगह में है. हमारे पास 565 करोड़ का पर्याप्त फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व हैं. इनके पास (पाकिस्तान और श्रीलंका) तो ये भी नहीं हैं. आरबीआई ने अच्छा काम किया है.''

  • इसके आगे वो ये भी कहते हैं कि हमारी स्थिति श्रीलंका और पाकिस्तान से अलग है. क्योंकि हमारी समस्याएं उतनी गंभीर नहीं हैं, जितनी उनकी हैं. हमारे पास तो विदेशी लोन भी कम है.

  • Indian Express और Hindustan Times पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट पब्लिश हुई हैं.

क्या पूर्व गवर्नर ने ऐसा कोई बयान दिया है?: हमने रघुराम राजन से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि भारत के हालात श्रीलंका जैसे हो रहे हैं.

निष्कर्ष: साफ है कि रघुराम राजन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जिसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के हालात श्रीलंका जैसे बनने की बात की हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×