ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rahul Gandhi के कैंब्रिज दौरे के बाद गिरी यूनिवर्सिटी की रैंक? गलत दावा

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के छठे से सातवें स्थान पर खिसकने से जुड़ा ये आर्टिकल 2019 में पब्लिश हुआ था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर ब्रिटिश न्यूजपेपर The Guardian का आर्टिकल दिखाने वाला एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस आर्टिकल में यूके (UK) स्थित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) की रैंकिंग गिरने से जुड़ी रिपोर्ट है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की रैंकिंग 'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेबल में गिरकर सबसे निचले स्थान' पर आ गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दावा?: वायरल दावे में इस रिपोर्ट को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी दौरे से जोड़ा जा रहा है. राहुल ने वहां 28 फरवरी को लेक्चर दिया था. उन्होंने एमबीए स्टूडेंट्स से भारतीय लोकतंत्र, भारत में हो रहे प्रोटेस्ट और अल्पसंख्यकों सहित कई अन्य मुद्दों पर बात की.

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के छठे से सातवें स्थान पर खिसकने से जुड़ा ये आर्टिकल 2019 में पब्लिश हुआ था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. इस दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर आई है.)

0

सच क्या है?: वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेबल में कैंब्रिज की रैंकिंग खिसकने की रिपोर्ट भले ही सही है, लेकिन ये पुरानी रिपोर्ट है और इसका राहुल गांधी के कैंब्रिज दौरे से कोई संबंध नहीं है.

  • 19 जून 2019 को पब्लिश आर्टिकल का टाइटल "कैम्ब्रिज स्लिप्स टू लोवेस्ट-एवर प्लेस इन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेबल" था.

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के छठे से सातवें स्थान पर खिसकने से जुड़ा ये आर्टिकल 2019 में पब्लिश हुआ था.

ये आर्टिकल 19 जून 2019 को पब्लिश हुआ था.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/The Guardian)

  • इस रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया है कि कैसे कैंब्रिज छठी से सातवीं पोजीशन पर आ गया, जो अब तक की सबसे निचली- पोजीशन है. इसमें बताया गया है कि ब्रेक्जिट और फाइनेंशियल सख्ती की वजह से यूनिवर्सिटी की रिसर्च परफॉर्मेंस पर असर पड़ा.

  • रिपोर्ट में QS के डायरेक्टर ऑफ रिसर्च बेन सोटर के हवाले से कहा गया है कि रैंकिंग में गिरावट का मतलब ये नहीं है कि इंस्टीट्यूशन संघर्ष कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रिपोर्ट के मुताबिक, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) 8वें साल पहले स्थान पर रहा, दूसरे पर स्टैनफोर्ड और तीसरे पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी रही.

  • रिपोर्ट में ये भी स्पष्ट किया गया है कि QS की वर्ल्ड रैंकिंग मेथडोलॉजी एंप्लॉयर और शिक्षाविदों की प्रतिष्ठा, क्लास साइज, रिसर्च आउटपुट, इंटरनेशनल स्टाफ और स्टूडेंट्स की संख्या पर आधारित थी.

राहुल गांधी का कैंब्रिज यूनिवर्सिटी दौरा: राहुल गांधी ने अपनी यूके की एक हफ्ते की यात्रा के दौरान 28 फरवरी 2023 को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी का दौरा किया था और 'Learning to Listen in the 21st Century' (21वीं सदी में सुनना सीखना) नाम की चर्चा को संबोधित किया.

  • अपने लेक्चर के दौरान, राहुल गांधी ने केंद्र सराकर पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन पर और कई भारतीय नेताओं पर पेगासस स्पाइवेयर के जरिए नजर रखी जा रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • उन्होंने केंद्र पर ये आरोप भी लगाया कि "भारतीय लोकतंत्र की बुनियादी संरचना पर हमला किया" जा रहा है.

निष्कर्ष: कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की रैंकिंग गिरने से जुड़ी पुरानी रिपोर्ट को राहुल गांधी की हालिया यूके यात्रा से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×