कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो बीजेपी के सत्ता से बाहर होने के बाद "कार्रवाई करने" और जांच कराने की बात कह रहे हैं.
दावा: वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमे राहुल गांधी हिंदू समुदाय के लोगों के बारे मे बात करते हुए कह रहे हैं कि वो अपनी हरकतों को लेकर सावधान रहें, क्योंकि बीजेपी के सत्ता से बाहर होने के बाद उनके खिलाफ जांच की जाएगी.
क्या ये दावा सही है?: नहीं, ये दावा गलत है. इस वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी जांच एजेंसी EDऔर CBI पर बीजेपी और RSS के नियंत्रण के बारे में बात कर रहे हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने राहुल गांधी के बयान से — 'किसी ना किसी दिन BJP की सरकार बदलेगी' — जैसे शब्दों को लेकर कीवर्ड सर्च किया.
हमें यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का फेसबुक पेज मिला, जहां इस वीडियो का लंबा वर्जन शेयर किया गया था.
इस क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा था, "ED-CBI भारत की संस्थाएं नहीं रहीं, बल्कि BJP-RSS का हथियार बन गई हैं." इस वीडियो में, राहुल गांधी ने CBI, चुनाव आयोग और ED को बीजेपी का "हथियार" बताया और दोनों संस्थाओं पर "अपना काम नहीं करने" का आरोप लगाया.
इस वीडियो में, राहुल गांधी ने CBI, चुनाव आयोग और ED को बीजेपी का "हथियार" बताया और दोनों संस्थाओं पर "अपना काम नहीं करने" का आरोप लगाया.
"वो बीजेपी के कंट्रोल में हैं. हिंदुस्तान में जो हमारी संस्थाएं हुआ करती थीं, वो अब हिंदुस्तान की नहीं हैं. चाहे वो चुनाव आयोग हो, CBI हो, ED हो, ये आज बीजेपी और RSS के हथियार हैं. ये अब हिंदुस्तान की संस्थाएं नहीं रहीं. इसलिए जो हो रहा है, वो हो पा रहा है. अगर ये संस्थाएं अपना काम करतीं, CBI अपना काम करती, ED अपना काम करता, तो ये नहीं होता. तो उनको ये भी सोचना चाहिए, जो ये सब कर रहे हैं, कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी, और फिर कार्यवाही होगी, और ऐसी कार्यवाही होगी कि मैं गारंटी दे रहा हूं कि फिर से ये कभी नहीं होगा. तो उनको भी सोचना चाहिए."राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
न्यूज रिपोर्ट्स: हमने और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए 'ED CBI BJP RSS Rahul Gandhi' जैसे शब्दों को लेकर सर्च किया.
इससे हमें द टाइम्स ऑफ इंडिया की 29 मार्च 2024 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यही बयान शामिल था.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नए नोटिसों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें "पार्टी को 1,823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया था."
निष्कर्ष: लंबे वीडियो की एक छोटी क्लिप को इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने बीजेपी के सत्ता से बाहर होने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ जांच शुरू करने की बात कही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)