ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटली की इस आलीशान बिल्डिंग के मालिक हैं राहुल गांधी? जानिए सच 

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इटली की बिल्डिंग को राहुल गांधी का बता रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर गुजराती बोल रहे एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. ये शख्स दावा कर रहा है कि वीडियो में दिख रही इटली की आलीशान बिल्डिंग के मालिक राहुल गांधी हैं. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि शख्स असल में इटली के ‘कैसल स्क्वॉयर’ पर खड़ा है. ये जगह इटली की ऐतिहासिक इमारतों से घिरी हुई है. ऐसी ही एक इमारत को राहुल गांधी का बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे मैसेज में लिखा है- “मैं इटली से एक हिंदुस्तानी बोल रहा हूं यह राहुल गांधी की बिल्डिंग है जो करोड़ों की नहीं बल्कि अरबों रुपए की है भारत को लुट कर इटली में इतनी संपत्ति बना रखी है पप्पू गांधी ने और मां सोनिया गांधी ने

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इटली की बिल्डिंग को राहुल गांधी का बता रहे हैं.
इस पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इटली की बिल्डिंग को राहुल गांधी का बता रहे हैं.
इस पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इटली की बिल्डिंग को राहुल गांधी का बता रहे हैं.
इस पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर रिवर्स सर्च करने से पता चला कि ये शख्स असल में इटली के ट्यूरिन में ‘कैसल स्क्वायर’ पर खड़ा है. कुछ ट्रैवल और टूरिज्म से जुड़ी वेबसाइट्स चेक करने पर पता चला कि पियाजा कस्टेलो एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है. इटली के ट्यूरिन में स्थित पियाजा कस्टेलो में कई ऐतिहासिक इमारतें हैं, जिनमें रॉयल पैलेस और ओपेरा हाउस भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेटी इमेजेस और गूगल मैप पर उपलब्ध पियाजा कस्टेलो की फोटोज को वायरल वीडियो में दिख रहे विजुअल्स से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों जगहें एक ही हैं.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इटली की बिल्डिंग को राहुल गांधी का बता रहे हैं.
दाईं तरफ - वायरल वीडियो के विजुअल्स, बाईं तरफ - गेटी इमेजेस की फोटो
(फोटो: Altered by Quint)
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इटली की बिल्डिंग को राहुल गांधी का बता रहे हैं.
दाईं तरफ - वायरल वीडियो के विजुअल्स, दाईं तरफ - गूगल मैप की फोटो
(फोटो: Altered by Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस बिल्डिंग को वायरल वीडियो में राहुल गांधी का बताया जा रहा है, वो असल में ट्यूरिन का रॉयल पैलेस है. 1955 में ये इमारत सरकार को सौंप दी गई. अब ये रॉयल म्यूजियम का हिस्सा है. 1997 से ये इमारत यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इटली की बिल्डिंग को राहुल गांधी का बता रहे हैं.

गूगल मैप के जरिए हमने पियाजा कस्टेलो की अन्य इमारतों की पहचान करनी शुरू की. ऑबोनमेंटो म्यूज (Abbonamento Musei) म्यूजियम के लिए पास खरीदने के लिए है. वहीं रीजनल पायमोनेट - यूआरपी पब्लिक रिलेशन ऑफिस का हेडक्वार्टर है.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इटली की बिल्डिंग को राहुल गांधी का बता रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पियाजा कस्टेलो सूट्स एक टूरिस्ट होटल है, जिसका संचालन एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करती है.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इटली की बिल्डिंग को राहुल गांधी का बता रहे हैं.

पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का दावा झूठा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×