सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो रेस्टोरेंट के अंदर जाकर कुछ खाते दिख रहे हैं.
दावा : वीडियो दिल्ली के अल-जवाहर रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है और दावा है कि राहुल गांधी ने सावन के महीने में वहां जाकर नॉन-वेज खाया. इसी आधार पर राहुल गांधी पर निशाना साधा जा रहा है.
क्या ये सच है ? : वीडियो सावन के महीने का नहीं है. वीडियो दिल्ली के अल-जवाहर रेस्टोरेंट का ही है, लेकिन 2 महीने से ज्यादा पुराना है. अप्रैल 2023 में राहुल गांधी रमजान के महीने में वहां फूड ब्लॉगर कुणाल विजयकर के साथ पहुंचे थे.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : सिर्फ एक गूगल सर्च की दूरी थी. हमने गूगल पर Rahul Gandhi Al Jawahar कीवर्ड सर्च किया, तो अप्रैल 2023 की दर्जनों मीडिया रिपोर्ट नजर के सामने आ गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के विजुअल में राहुल गांधी उसी नीली टीशर्ट में दिख रहे हैं, जिसमें वायरल वीडियो में हैं.
जो शॉर्ट इस वक्त सावन के महीने का बताकर वायरल हो रहा है, वो अल-जवाहर रेस्टोरेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से 2 महीने पहले अपलोड हुआ था.
वीडियो में राहुल गांधी के साथ फूड ब्लॉगर कुणाल विजयकर भी हैं. राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और कुणाल के चैनल Khane Mein Kya Hai पर वो पूरा फूड ब्लॉग है, जिसमें राहुल और कुणाल दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों के खाने को एक्सप्लोर करते दिखे थे. ये ब्लॉग 22 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया है.
ब्लॉग में 11 : 25 मिनट पर राहुल जामा मस्जिद इलाके में पहुंचते हैं और कार से उतरकर अल-जवाहर रेस्टोरेंट में जाते हैं. राहुल और कुणाल उन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं, जिनमें वायरल शॉर्ट में हैं.
क्या सावन में अल जवाहर गए राहुल ? : हमने अल-जवाहर रेस्टोरेंट से संपर्क किया. वहां से क्विंट हिंदी को आधिकारिक जानकारी मिली कि रिपोर्ट लिखे जाने तक आखिर बार राहुल अप्रैल 2023 में ही अल-जवाहर गए थे.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि राहुल गांधी सावन के महीने में अल जवाहर पहुंचे. हाल का बताकर वायरल हो रहा वीडियो अप्रैल 2023 का है.
(इस फैक्ट चेक रिपोर्ट का उद्देश्य सावन के महीने में नॉनवेज खाने या ना खाने को सही/ गलत ठहराना नहीं है. सावन में नॉनवेज खाना किसी का निजी फैसला हो सकता है. हमारी पड़ताल का उद्देश्य सिर्फ ये बताना है कि राहुल गांधी का पुराना वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है)
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)