ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी से छात्र ने कहा-देश में नहीं है बेरोजगारी?झूठा है दावा

वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि छात्र राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले मुद्दे पर असहमत थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे कॉलेज के छात्रों से बातचीत करते नजर आ रहे है. राहुल गांधी 19 -20 मार्च को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए असम पहुंचे थे, वीडियो तभी का है. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस गलत नैरेटिव के साथ शेयर किया जा रहा है कि - छात्र राहुल गांधी के बेरोजगारी के मुद्दे पर असहमत थे.

वायरल वीडियो में राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी की सरकार आने से बेरोजगारी बढ़ी है. इसके जवाब में एक छात्र कहता दिख रहा है - नहीं बढ़ी है.  हालांकि, राहुल और छात्र के बीच का पूरा संवाद सुनने के बाद पता चला कि जब छात्र को ट्रांसलेटर ने राहुल गांधी के सवाल के बारे में समझाया - तो छात्र ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर वीडियो गजब बेइज्जती है यार कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है.

वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि  छात्र राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले  मुद्दे पर असहमत थे
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ फेसबुक
वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि  छात्र राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले  मुद्दे पर असहमत थे
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ फेसबुक
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि  छात्र राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले  मुद्दे पर असहमत थे
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ फेसबुक
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि  छात्र राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले  मुद्दे पर असहमत थे
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ ट्विटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि  छात्र राहुल गांधी के बेरोजगारी वाले  मुद्दे पर असहमत थे
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : स्क्रीनशॉट/ ट्विटर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने उस रैली का पूरा वीडियो देखा, जिसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ये रैली असम के डिबरूगढ़ में आयोजित हुई थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स से संवाद किया था. ये पूरा वीडियो कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में 17:14 मिनट बाद छात्रों और राहुल गांधी के बीच का संवाद देखा जा सकता है. 24:16 मिनट पर वह हिस्सा आता है, जो वायरल हो रहा है. राहुल गांधी ट्रांसलेटर से छात्रों से पूछने को कहते हैं - क्या इन्हें (छात्रों को)  लगता है कि बीजेपी सरकार आने के बाद बेरोजगारी बढ़ी है ? ( हिंदी अनुवाद)

राहुल गांधी की बात खत्म करते ही छात्र कहता है - has not increased ( नहीं बढ़ी है). लेकिन, इसके तुरंत बाद ही छात्र अपने कहने का मतलब समझाता है.

छात्र के पास खड़े हुए ट्रांसलेटर ने उसे राहुल गांधी का सवाल समझाया. इसके बाद छात्र ने असमिया भाषा में कहा कि बेरोगजारी बढ़ी है.

छात्र के जवाब के बाद राहुल गांधी ने बेरोजगारी के बढ़ने के कारणों पर बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और छात्रों के बीच हो रहे संवाद के वीडियो का एक हिस्सा गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×