सोशल मीडिया पर एक न्यूजपेपर की कटिंग शेयर किया जा रहा है. फोटो में दिख रहे कथित आर्टिकल में किसी अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे नहीं हैं.
सच क्या है?: वायरल न्यूजपेपर कटिंग फर्जी है. क्विंट को ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके अलावा, वायरल फोटो में जिस डीएनए विशेषज्ञ मार्टिन सिजो के बारे में बताया गया है, उससे संबंधित भी कोई जानकारी नहीं मिली.
ऐसा ही दावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी साल 2019 में वायरल हुआ था, जिसमें पीएम मोदी की फोटो लगाकर ऐसी ही न्यूज कटिंग की फोटो का इस्तेमाल किया गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल दावे को सही ठहराती हो.
हमने डीएनए विशेषज्ञ "डॉ. मार्टिन सिजो" के बारे में भी सर्च किया, लेकिन हमें ऐसे किसी विशेषज्ञ के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली.
अगर ऐसी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस होती जिसमें राहुल गांधी के बारे में ऐसा दावा किया गया होता, तो जाहिर है कि इससे जुड़ी रिपोर्ट्स जरूर होतीं.
ऐसे टेंप्लेट का इस्तेमाल पहले भी कई बार किया जा चुका है: हमने 2019 में भी पीएम मोदी से जुड़े एक ऐसे ही दावे का फैक्ट चेक किया था. तब ये गलत दावा किया गया था कि पीएम मोदी आसाराम बापू के बेटे हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि एक मनगढ़ंत न्यूजपेपर की कटिंग को शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि किसी अमेरिकी डीएनए विशेषज्ञ के मुताबिक, राहुल, राजीव गांधी के बेटे नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)