ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने नहीं कहा 'जय श्री राम' बोलने वाले भूख से मरेंगे, सच ये रहा

अमेठी में राहुल गांधी के भाषण के वीडियो को BJP के खिलाफ उनके बयानों को गलत तरीके से पेश करने के लिए एडिट किया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दो वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं.

पहला वीडियो: "यह तुम्हारा भारत नहीं है. तुम्हारा काम 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' चिल्लाना है. खेलते रहो भाई, खेलते रहो, जितनी मौज करनी है करो! सब भूखे मर जायेंगे . सबका समय आयेगा. कोई नहीं बचेगा. सब भूख से मर जायेंगे.''

इस वीडियो को 'X' (पूर्व में ट्विटर) यूजर MeghUpdates ने शेयर किया है, जो पहले भी गलत जानकारी फैला चुका है.

इस स्टोरी को लिखे जाने तक इस पोस्ट को 280.3K बार देखा जा चुका था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरा वीडियो: "सब भूख से मर जाएंगे. सबका समय आएगा. कोई नहीं बचेगा. सब भूख से मर जाएंगे."

इस कहानी को लिखे जाने तक इस पोस्ट को 5,409 बार देखा जा चुका था.

(ऐसे ही अन्य दावों के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

सच्चाई क्या है?: वीडियो को काट-छांट कर बिना पूरे संदर्भ के शेयर किया गया है.

  • अपने पूरे भाषण में राहुल गांधी ने फरवरी में उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपनी रैली के दौरान मोदी सरकार पर हमला बोला.

हमनें सच का पता कैसे लगाया?: सबसे पहले, हमने राहुल गांधी के भाषण का पूरा वीडियो ढूंढा.

  • वीडियो में इस्तेमाल हुए कुछ शब्दों की मदद से हमनें Google पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढे. हमें 12 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के Youtube चैनल पर इस वीडियो का पूरा वर्जन मिला.

  • हमने राहुल गांधी का पूरा भाषण सुना और उन हिस्सों की पहचान की जो दोनों वायरल क्लिप से मेल खाते थे.

  • यह अमेठी में कांग्रेस की रैली के दौरान का वीडियो है. जहां राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शामिल हुए थे. राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.

तो, राहुल गांधी ने क्या कहा ?: Youtube वीडियो के 25:15 से 27:10 मिनट के बीच, हमने उस वीडियो को सुना, जिसमें वायरल वीडियो में लिए गए वाक्यों का इस्तेमाल किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

25:15 मिनट पर राहुल गांधी ने अयोध्या के राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "क्या आपने राम मंदिर देखा? इसका जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया. लेकिन क्या आपने वहां किसी दलित को देखा?"

  • फिर, उन्होंने कहा, "हमारी राष्ट्रपति एक आदिवासी हैं, उन्हें मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया गया. क्या आपने उनका चेहरा देखा?"

  • आगे राहुल गांधी ने कहा, "क्या आपने किसी किसान या मजदूर या पिछड़े वर्ग को देखा? नहीं! क्या आपने अडानी और उनके बच्चों को देखा? क्या आपने अंबानी और उनके बच्चों को देखा? क्या आपने सभी बिजनेसमैन को देखा? क्या आपने नरेंद्र मोदी को देखा? अमिताभ बच्चन को देखा?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

26:09 मिनट पर राहुल ने कहा, "यह उनका भारत है, यह आपका बिल्कुल नहीं है. क्या आप नहीं समझते?"

  • इसके बाद पहले वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया हिस्सा आता है, जहां उन्होंने कहा, "आपका काम 'भारत माता की जय' और 'जय श्री राम' चिल्लाना है."

  • उन्होंने आगे कहा, "उनका काम पैसे गिनना और प्राइवेट प्लेन से उड़ान भरना है. उनका मकसद मौज-मस्ती करना है. आपका काम मुद्दे से भटके रहना है. देखिए पाकिस्तान में क्या हुआ, यहां देखिए!"

  • राहुल गांधी ने दर्शकों से कहा, "ऐसा करते रहो भाई, ऐसा करते रहो. तुम सब भूख से मर जाओगे. सबका समय आएगा. कोई नहीं बचेगा. हर कोई भूख से मर जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाहिर है कि राहुल गांधी BJP सरकार पर लोगों को देश की वास्तविक परिस्थितियों और मुद्दों से ध्यान भटकाने की बात कर रहे थे, साथ ही लोगों से कह रहे थे कि अगर वे इन चालों में फंसते रहे तो भूख से मर जाएंगे.

निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता की गलत छवि पेश करने के लिए दोनों वायरल वीडियो को काट-छांट कर पूरे संदर्भ के बिना वायरल किया गया था.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×