ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो' कहते राहुल गांधी के वीडियो का पूरा सच

राहुल ने गलती से सत्याग्रह का मतलब 'सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो' तो बताया लेकिन उन्होंने तुरंत गलती सुधारी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए सत्याग्रह के बारे में बात करते दिख रहे हैं. वीडियो में राहुल कहते दिख रहे हैं, ''सत्याग्रह का मतलब सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने शेयर किया है वीडियो?: इस वीडियो को दादरा नागर हवेली और दमन दीव के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट, यूपी बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव और छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने शेयर किया है. और सत्याग्रह शब्द (जिसका मतलब होता है सत्य का मार्ग) के अर्थ के लिए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है.

इस वीडियो को अक्सर गलत दावे शेयर करने वाले मेजर सुरेंद्र पुनिया ने भी शेयर किया है.

(स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)

  • पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(वीडियो से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.)

सच क्या है?: ये सच है कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी ने शुरुआत में ''सत्ता'' बोला, लेकिन तुरंत गलती सुधारते हुए ''सत्य'' बोलते नजर आते हैं.

वो कहते हैं, ''महात्मा गांधी सत्याग्रह की बात करते थे. सत्याग्रह का मतलब है, सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो, 'सॉरी' सत्य के रास्ते को कभी मत छोड़ो.''

हमने सच का पता कैसे लगाया?: ये वीडियो 26 फरवरी का है, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में राहुल गांधी ने भाषण दिया था.

  • हमें ये वीडियो राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 26 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था.

  • इस वीडियो के 35वें मिनट के पास से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस बारे में बात कर रहे थे राहुल गांधी?: राहुल गांधी सत्ता के दिए जाने वाले महत्व पर बात कर रहे थे. वो महात्मा गांधी और उनके सत्याग्रह के विचार के बारे में बोलते हुए अपनी बात जारी रखते हैं. इस बाद जब वो लोगों से सत्याग्रह का मतलब पूछते हुए खुद उसका अर्थ बताते हैं, तो गलती से उनके मुंह से ''सत्य का रास्ता'' के बजाय 'सत्ता का रास्ता' निकल जाता है.

वो आगे कहते हैं, ''बीजेपी और आरएसएस के लिए नया शब्द है, हम सत्याग्रही हैं और वो सत्ताग्रही जो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं.''

निष्कर्ष: राहुल गांधी की जुबान फिसलने का अधूरा वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×