राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में दोनों के हाथ में एक किताब दिख रही है, जिसमें लिखा है "आएंगे तो योगी ही". दावा किया जा रहा है ये 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र है.
हालांकि, वेबकूफ टीम की पड़ताल में ये फोटो एडिटेड निकली. ओरिजिनल फोटो में उनके हाथ में कांग्रेस (Congress) का घोषणा पत्र ''भर्ती विधान'' था. जिसमें राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की योजना के बारे में बताया गया है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने कीवर्ड सर्च कर 2022 यूपी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र देखा. हमें प्रियंका और राहुल गांधी द्वारा 21 जनवरी को घोषणा पत्र जारी करने से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
घोषणा पत्र का टाइटल "भर्ती विधान" था यानी रिक्रूटमेंट मैनिफेस्टो है. इसमें यूपी के युवाओं को रोजगार देने की पार्टी की योजना पर चर्चा की गई है.
राहुल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, ''हम खोखले शब्द नहीं लाए, ये एक स्ट्रेटजी है कि हम आपको रोजगार कैसे देंगे. हमारे घोषणा पत्र में यही है. इस घोषणा पत्र को बनाने के लिए, कांग्रेस ने यूपी के युवाओं से बात की और उनसे मीटिंग की. हमने अपने विचारों को घोषणा पत्र में रखा है.''
हमें राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर वायरल फोटो मिली, जिसमें उनके हाथ में रखे घोषणा पत्र में ''भर्ती विधान'' लिखा था.
मतलब साफ है, आगामी यूपी चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र की फोटो को एडिट कर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में लिखा था 'आएंगे तो योगी ही'.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)