कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि हिंदुओं और 'हिंदुत्ववादियों' दोनों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए.
वीडियो का कैप्शन कन्नड़ में है, जिसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है?: वीडियो एक लंबे वीडियो का छोटा सा हिस्सा भर है, जिसे भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.
वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी को ये कहते हुए सुना जा सकता है, ''हमें इन 'हिंदुत्ववादियों' को बाहर निकालना है और हिंदुओं का शासन वापस लाना है."
ये वीडियो दिसंबर 2021 का है. तब राहुल राजस्थान के जयपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे और देश में बढ़ती महंगाई का विरोध कर रहे थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: कीवर्ड सर्च करने पर हमें राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
12 दिसंबर 2021 को अपलोड किए गए वीडियो का टाइटल था, ''India rejects Modi Govt’s endless Price Rise. | Mehangai Hatao Rally | Jaipur Rajasthan."
राहुल गांधी ने बढ़ती कीमतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था.
यहां वो कहते हैं कि वो एक हिंदू हैं न कि 'हिंदुत्ववादी'. उन्होंने दोनों शब्दों में अंतर भी समझाया.
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू अपना पूरा जीवन सत्य की ओर ले जाने वाले रास्ते को खोजने में लगाता है. जबकि 'हिंदुत्ववादी' अपना जीवन सत्ता के पीछे भागने में लगाते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि भारत हिंदुओं का देश है न कि 'हिंदुत्ववादियों' का.
वीडियो के करीब 11 मिनट 55वें सेकेंड के बाद से ये कहते हुए दिखते हैं, ''2014 से 'हिंदुत्ववादिओं' का राज है, हिंदुओं का नहीं. हमें एक बार भी इन हिंदुत्ववादियों का बाहर निकालना है और हिंदुओं का राज लाना है.''
ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि राहुल गांधी पहले हिंदू बोलते हैं और थोड़ा से रुकते हैं, लेकिन उसके तुरंत बाद वो 'हिंदुत्ववादी' शब्द बोलते हैं.
वीडियो के लंबे वर्जन में उन्हें साफ-साफ ये कहते सुना जा सकता है कि देश में हिंदुओं का शासन वापस लाना है. इन दोनों बातों पर ध्यान दें तो साफ जाहिर होता है कि उनके वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.
न्यूज रिपोर्ट: न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट में भी यही बताया गया है कि राहुल गांधी ने हिंदुत्ववादी शासन को हटाकर हिंदुओं के शासन को वापस लाने की बात की.
Hindustan Times पर 12 दिसंबर 2021 में राहुल गांधी की इस रैली से जुड़ी खबर थी, जिसमें बताया गया था कि राहुल गांधी ने दो शब्दों के बीच का अंतर बताया था.
राहुल गांधी ने कहा था कि उनके इस बयान के लिए 'हिंदुत्ववादी' उन पर हमला कर सकते हैं, लेकिन वो डरने वाले नहीं हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक पुराने वीडियो का छोटा सा हिस्सा भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)