सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की कर्जमाफी पर अलग-अलग बयान देते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो का दावा
10 सेकंड की इस वीडियो में राहुल गांधी बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं, “किसान का कर्जा माफ नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर किसान का कर्जा माफ किया तो किसान की आदत खराब हो जाएगी.”
वीडियो में दो बयान हैं, पहला बयान साल 2013 का बताया जा रहा है. जबकि दूसरा बयान साल 2018 का बताया जा रहा है, इसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो वो किसानों का कर्जा माफ कर देंगे.
ये वीडियो फेसबुक पर कई पेजों पर शेयर किया गया है. कुछ पेज जिनपर ये वीडियो शेयर की गई वो हैं, Narendra Modi for PM (इस पर 500 से ज्यादा लोगों ने इसे देखा), Achhe Din (इस पेज पर 43,000 से ज्यादा लोगों ने देखा है), BJP4Indore (इस पेज पर 6,400 से ज्यादा लोगों ने देखा है) – साथ ही फेसबुक पर कई लोगों ने अपने पर्सनल अकाउंट से भी इसे शेयर किया है. लॉरेंस माली के अकाउंट पर इस वीडियो को 41,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सुनील नेहरा के अकाउंट पर 44,000 से ज्यादा बार शेयर किया गया है.
इस वीडियो को मोबाइल पर भी कई बार शेयर किया गया है, मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता आत्माराम पटेल ने भी ये वीडियो शेयर किया था.
वायरल वीडियो का सच क्या है?
इस वीडियो के रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये वीडियो न्यूज 18 के एक आर्टिकल में लगा था और ये वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक इलेक्शन रैली का है.
कांग्रेस के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो मिला. असली वीडियो देखने पर पता चला कि ये वीडियो एडिट की गई है ताकि अलग संदर्भ में पेश की जा सके.
ये वीडियो क्लिप असली वीडियो में से 27 मिनट 50 सेकंड से निकाला गया है. यहां राहुल गांधी ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘‘सरकार ने पिछले साल देश के 15 बड़े उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया है...लेकिन यही सरकार किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सकती. उनके नेता कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनकी आदत खराब हो जाएगी.’’
राहुल गांधी के बयान के साथ संदर्भ जोड़ने के बाद ये साफ हो गया है कि राहुल गांधी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कह रहे थे कि-बीजेपी के मुताबिक, किसानों की आदत खराब हो जाएगी.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ
ये पहली बार नहीं हुआ है कि किसानों की कर्जमाफी से जुड़े मुद्दे पर राहुल गांधी की कोई एडिटेड वीडियो शेयर की गई हो.
इससे पहले एक वीडियो में राहुल गांधी ये कहते पाए गए थे कि ‘‘कर्जमाफी कोई समाधान नहीं है.’’
इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया था और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रीट्वीट किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)