ADVERTISEMENTREMOVE AD

'इस्लामिक देश' पर फेक फोटो बनाकर राहुल गांधी के नाम से किया जा रहा शेयर

ये फोटो 2019 के एबीपी न्यूज बुलेटिन का एडिटेड वर्जन है, जब राहुल गांधी ने CAB की आलोचना में ट्वीट किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर ABP News के एक बुलेटिन का एडिट किया हुआ स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) पारित करके देश को एक 'हिंदू राष्ट्र' बनाने की दिशा में काम कर रही है और हमारे पूर्वजों ने हमेशा एक 'इस्लामिक देश' के विचार में विश्वास किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि वायरल फोटो ABP News के बुलेटिन को मार्फ्ड करके शेयर किया जा रहा है. ये बुलेटिन दिसंबर 2019 को प्रसारित हुआ था. जब राहुल गांधी ने CAB को लेकर, ट्वीट कर BJP की आलोचना की थी और कहा था कि ''ये भारतीय संविधान पर हमला है.''

दावा

वायरल फोटो में लिखे टेक्स्ट में कहा गया है कि, राहुल गांधी ने ''अभी-अभी'' ट्वीट किया है कि वो भारत के 'हिंदू-राष्ट्र'' बनने के खिलाफ हैं और इसे ABP News पर प्रसारित किया गया है.

कई फेसबुक यूजर्स ने इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. कुछ ने इस फोटो को 2019 में भी शेयर किया था.

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन में भी इस फोटो से जुड़ी क्वेरी आई है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने यूट्यूब पर 'Rahul Gandhi tweet' कीवर्ड इस्तेमाल करके ABP News और ABP News Hindi के हैंडल पर सर्च करके देखा. हमें ABP News Hindi पर 10 दिसंबर 2019 को अपलोड किया गया एक न्यूज बुलेटिन मिला.

बुलेटिन के कैप्शन में लिखा गया है कि कैसे राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB), पर कटाक्ष किया है. (अब नागरिकता संशोधन ऐक्ट 2019 जिसे 10 जनवरी 2020 को केंद्र सरकार ने लागू किया था)

वायरल स्क्रीनशॉट और ABP News Hindi के बुलेटिन की आपस में तुलना करने पर, दोनों में लिखे टेक्स्ट का अंतर देखा जा सकता है.

वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल किए गए फॉन्ट और ऑफिशियल बुलेटिन का फॉन्ट भी एक जैसा नहीं है.

दोनों फोटो को ध्यान से देखने पर ये भी देखा जा सकता है कि ऑफिशियल बुलेटिन में राहुल गांधी की फोटो के पीछे छाया (शैडो) दिख रही है. लेकिन वहीं वायरल स्क्रीनशॉट में राहुल गांधी की फोटो के पीछे ब्लर हिस्सा दिख रहा है, न कि शैडो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 दिसंबर 2019 को, कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया था कि CAB "भारतीय संविधान पर हमला" है.

उन्होंने लिखा था, "जो कोई भी इसका समर्थन करता है, वो हमारे राष्ट्र की नींव पर हमला कर रहा है और इसे बर्बाद करने का प्रयास कर रहा है."

इसके अलावा, हमें ABP News और ABP News Hindi के 3 जुलाई और 2 जुलाई के हालिया बुलेटिन भी मिले. ये बुलेटिन राहुल गांधी के ट्वीट पर थे. इनमें देखा जा सकता है कि चैनल का अभी का फॉर्मैट, वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे फॉर्मैट से अलग है.

  • राहुल गांधी के ट्वीट पर बुलेटिन

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ABP News)

मतलब साफ है कि ABP News Hindi के बुलेटिन के स्क्रीनशॉट के साथ छेड़छाड़ करके शेयर किया जा रहा है. और झूठा दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि वो देश को 'हिंदू राष्ट्र' बनते नहीं देख सकते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×