महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता राज ठाकरे (Raj Thackeray) के नाम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत की प्रशंसा और करीना कपूर के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
रनौत को बहादुर बताते हुए इस ट्वीट में लिखा है कि अगर हमारे पास उनकी जैसी महिलाएं होतीं तो बाबर भारत में सफल नहीं होता.
हालांकि, हमने पाया कि ये ट्वीट राज ठाकरे के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर नहीं किया गया है. स्क्रीनशॉट में जो '@iRajthackerey' यूजरनेम दिख रहा है, जिसमें राज ठाकरे के नाम की स्पेलिंग गलत है. इस अकाउंट को अब डिलीट कर दिया गया है.
दावा
वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है, ''कंगना जैसी बहादुर औरते मिलती तो बाबर आगे न बढ़ पाता लेकिन अफसोस करीना जैसी मिली जो घुटने टेक तैमूर पैदा करती रही.''
पड़ताल में हमने क्या पाया
स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखने पर, हमने पाया कि जिस यूजरनेम से ट्वीट कथित तौर पर शेयर किया गया है, उसमें यूजरनेम '@iRajthackerey' है. इसमें राज ठाकरे के आखिरी नाम की स्पेलिंग गलत है.
(दोनों तस्वीरें देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि MNS प्रमुख के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम '@RajThackeray' है., जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में Thackeray की जगह Thackerey लिखा हुआ है.
इसके बाद, हमने ठाकरे के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट की टाइमलाइन पर जाकर देखा, लेकिन हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला जिसमें कंगना रनौत और करीना के बारे में कुछ लिखा गया हो.
ये जांचने के लिए कि कहीं ट्वीट को डिलीट तो नहीं कर दिया गया है, हमने Wayback Machine पर अकाउंट से जुड़े आर्काइव देखे, लेकिन हमें ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली.
फिर हमने ट्विटर पर 'iRajthackerey' अकाउंट खोजा, लेकिन इसे हटा दिया गया था.
इसके बाद, हमने 'iRajthackerey' एकाउंट से किए गए ट्वीट्स के लिए, इसी आर्काइविंग वेबसाइट पर सर्च किया और हमें 5 सितंबर 2020 को किया गया उसी ट्वीट का आर्काइव मिला, जो दावे में इस्तेमाल किया जा रहा है.
वायरल स्क्रीनशॉट में ट्वीट की तारीख 6 सितंबर 2020 दिख रही है, जबकि ट्वीट का आर्काइव 5 सितंबर को लिया गया था. दोनों ट्वीट्स की तारीख के बीच ये अंतर Wayback Machine के आर्काइविंग सिस्टम से संबंधित है.
टीम वेबकूफ ने ठाकरे के वेरिफाइड अकाउंट से एक पुरानी पोस्ट का आर्काइव किया और देखा कि जिस तरह दावे की आर्काइव तारीख बदल गई है, उसी तरह आर्काइव्ड वर्जन की तारीख पोस्ट करने से एक दिन अलग थी.
ठाकरे का ओरिजिनल अकाउंट मई 2017 में ट्विटर पर बना था, जबकि उनके नाम पर बना ये फेक अकाउंट सितंबर 2020 में बनाया गया था.
मतलब साफ है MNS नेता राज ठाकरे के नाम पर बने एक फेक अकाउंट से किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कंगना और करीना कपूर खान पर टिप्पणी की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)