ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: रोते ट्रैफिक पुलिसकर्मी के वीडियो को दिया जा रहा गलत सांप्रदायिक रंग

मंत्री की धोंस दिखाकर ट्रैफिक पुलिस से दुर्व्यवहार किया गया, इसके बाद रोते हेड कॉन्सटेबल का वीडियो वायरल है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर राजस्थान (Rajasthan) के चुरू जिले का एक वीडियो वायरल है, जिसमें बाइक पर बैठा ट्रैफिक पुलिसकर्मी जनता को अपनी आपबीती सुनाते हुए रो पड़ता है. पुलिसकर्मी को बताते हुए सुना जा सकता है कि किसी मंत्री के करीबी शख्स ने उनके साथ अभद्रता की. हालांकि, वो किस मंत्री की बात कर रहे हैं ये वीडियो में स्पष्ट नहीं हो रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा : वीडियो को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग के साथ शेयर किया जा रहा है. शेयर हो रहा कैप्शन है - चूरू(राजस्थान) में गाड़ी हटाने की बात पर विशेष धर्म के युवक ने की हिंदू ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता, कहा: मंत्रीजी की कोठी पर आ जाना, घबराया पुलिसकर्मी सड़क पर ही फूट-फूट कर लगा, ये है कांग्रेस राज मे पुलिस तक की हालत तो आम आदमी का क्या होगा.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : वीडियो को लेकर किया जा रहा सांप्रदायिक दावा सरासर गलत है. वायरल वीडियो में दिख रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका नाम नरेंद्र सिंह है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : राजस्थान में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के रोने से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर पर छपी 19 अप्रैल 2023 की रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैड कॉन्सटेबल जगवीर सिंह हैं. उन्होंने बताया कि नया बस स्टैंड रोड पर जाम लगा हुआ था. जिस कार के कारण जाम की स्थिति बनी थी, जब हैड कॉन्सटेबल ने उसके ड्राइवर नरेंद्र सिंह को समझाने की कोशिश की, तो वो अभद्रता करने लगा. कार ड्राइवर ने हेड कॉन्सटेबल को मंत्री की कोठी पर बुलाने और ट्रांसफर कराने की धमकी भी दी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें चुरू पुलिस की तरफ से 19 अप्रैल को किया गया एक ट्वीट भी मिला, जिसमें बताया गया है कि पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. ये ट्वीट राजस्थान पुलिस के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से रीट्वीट भी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले को लेकर आरोप लगे थे कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करने वाला शख्स राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर का करीबी है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने ट्वीट कर राजेंद्र राठौर पर निशाना भी साधा था. इसके जवाब में राजेंद्र राठौर ने भी घटना की निंदा की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने राजस्थान के चुरू में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा से संपर्क किया है, उनका जवाब आते ही इस फैक्ट चेक रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सरासर गलत है कि राजस्थान में हिंदू ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ किसी दूसरे धर्म के शख्स ने दुर्व्यवहार किया. मामले को गलत सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×