ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हरियाणा में BJP MLA की पिटाई’ के गलत दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो

हमने अपनी तफ्तीश में पाया कि ये वीडियो नवंबर 2020 का है और ये राजस्थान के जालौर जिले का है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग गाड़ी पर पत्थर फेंक रहे हैं. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हरियाणा का है और किसान बीजेपी विधायक उदय सिंह पर हमला कर रहे हैं.

लेकिन हमने अपनी तफ्तीश में पाया कि ये वीडियो नवंबर 2020 का है और ये राजस्थान के जालौर जिले की घटना है. वहां पंचायत समिति चुनाव के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि- “हरियाणा..किसान बिल के विरोध में रुझान आने लगे..पहला भूमि सूजन भाजपा विधायक उदय सिंह सिंह का..जोरदार स्वागत किसानों द्वारा..(sic)

ये वीडियो ‘विजय यदुवंशी सरपंच’ नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया है. इस पोस्ट पर स्टोरी लिखे जाने तक 76,000 व्यूज और 1,400 शेयर हो चुके हैं.

हमें क्या मिला?

हमने इस वायरल वीडियो को कई की फ्रेम में तोड़ा और गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हम जी न्यूज के एक आर्टिकल तक पहुंचे, जो कि 28 नंवबर 2020 को पब्लिश हुआ था. इस आर्टिकल में एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है जो कि ठीक उसी वायरल वीडियो से मिलती जुलती है.

इस आर्टिकल में लिखा हुआ है ये घटना राजस्थान के जालौर जिले की है जहां पर पंचायत समिति चुनावों के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्थानीय अखबार दैनिक भास्कर की वेबसाइट ने भी इस खबर को कवर किया है जिसमें लिखा है कि ये झड़प कांग्रेस उम्मीदवार और एक निर्दलीय उम्मीदवार के बीच हुई थी.

स्थानीय रिपोर्टर्स ने बताया कि ये वीडियो राजस्थान का

द क्विंट की वेबकूफ टीम से बात करते हुए स्थानीय रिपोर्टर ने प्रमाणित किया कि ये वीडियो राजस्थान के जालौर का है और इस वीडियो का किसान प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है.

क्या हरियाणा में उदय सिंह नाम के बीजेपी विधायक हैं?

हमने ये पता करने के लिए MyNeta.info की वेबसाइट पर सर्च किया. ये वेबसाइट Association for Democratic Reforms (ADR) नाम की संस्था चलाती है. वेबसाइट पर उदय सिंह नाम से सर्च करने पर हमें कई सारे इसी नाम के नेता दिखे लेकिन ऐसा कोई बीजेपी नेता नहीं दिखा जो हरियाणा का हो.

साफ है कि राजस्थान के वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया गया और इसे हरियाणा की घटना बताया गया. जिसने भी इसे शेयर किया वो वेबकूफ बन गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×