ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 'प्रसाद की होम डिलीवरी' के भ्रामक विज्ञापन वायरल

राम मंदिर ट्रस्ट ने किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से भक्तों तक प्रसाद पहुंचाने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, घर पर प्रसाद पहुंचाने का दावा करने वाले विज्ञापन इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं. सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट ही नहीं, यहां तक कि समाचार संगठनों ने भी ऐसे आर्टिकल्स छापे हैं, जिसमें लोगों को बताया गया है कि वे अपने घरों तक मंदिर से प्रसाद कैसे मंगाए.

विज्ञापन देने वालों में 'खादी ऑर्गेनिक' और 'मंदिर दर्शन' जैसी कंपनियां शामिल हैं, जो मिठाइयां बेच रही हैं और इसका विज्ञापन इस तरह कर रही हैं कि यह मिठाई 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से प्राप्त की जाएगी.

अमेजन पर भी है एड: 'बिहारी ब्रदर्स' ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर 'श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद' के नाम से लगभग छह अलग-अलग मिठाई प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया है.

उनके सभी प्रोडक्ट्स का दावा है कि यह प्रसाद "सीधे राम मंदिर, अयोध्या से आएंगे."

  • इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

    (सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

(इसी तरह के दावों के अन्य अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया आउटलेट्स भी इसके झांसे में आ गए: न्यूज9, टाइम्स नाउ नवभारत और टाइम्स नाउ (जूम) जैसे कई समाचार आउटलेट्स ने भी अयोध्या के मंदिर के प्रसाद को पूरे भारत में बांटे जाने के दावे को शेयर किया और उन्हीं वेबसाइटों का जिक्र किया.

लेकिन यह सब भ्रामक है: हमने अयोध्या के राम मंदिर से जुड़े ट्रस्ट 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' की आधिकारिक वेबसाइट की जांच की और हमें पूरे भारत में 'प्रसाद' बांटे जाने के बारे में कोई घोषणा नहीं मिली.

  • वेबसाइट में खादी ऑर्गेनिक, बिहारी ब्रदर्स और मंदिर दर्शन जैसी कंपनियां, जो मंदिर से प्रसाद भेजने का दावा कर रहे थे, इनके साथ किसी भी संबंध का उल्लेख नहीं किया गया है.

  • हमें ट्रस्ट के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर भी ऐसी कोई घोषणा नहीं मिली.

VHP ने डाली वार्निंग पोस्ट: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर स्पष्ट किया कि अयोध्या के मंदिर से 'प्रसाद' की डिलीवरी के बारे में ये दावे "झूठे विज्ञापन" हैं.

उन्होंने आगे कहा, "कभी वीआईपी दर्शन के लिए तो कभी घर बैठे प्रसाद के लिए कई विज्ञापन बनाकर राम भक्तों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे कई विज्ञापन @amazon जैसी वेबसाइट पर भी देखे जा रहे हैं."

वेबसाइटों का स्पष्टीकरण: ऑनलाइन ऑर्डर में बढ़ोत्तरी और एक्स पर लोगों की प्रतिक्रिया के बाद, दो वेबसाइटों, खादी ऑर्गेनिक और मंदिर दर्शन ने स्पष्ट किया कि वे आधिकारिक तौर पर राम मंदिर के ट्रस्ट से जुड़े नहीं हैं.

प्रोडक्ट्स का प्रचार करने वाले विज्ञापनों द्वारा लोगों के गुमराह होने के बाद अब उन्होंने ऑर्डर लेना बंद कर दिया है.

खादी ऑर्गेनिक की वेबसाइट में बताया गया है कि वे कैसे "प्रसाद वितरित कर रहे हैं". कंपनी ने कहा, "भगवान हनुमान से दिव्य मार्गदर्शन की उम्मीद करते हुए पहले दिन की पूजा के दौरान प्रसाद रखेंगे और फिर उस प्रसाद को बाकी प्रसाद से मिलाएंगे और फिर इसे पैकेज करके सभी भक्तों को भेज देंगे."

अमेजन पर असंबंधित फोटो: हमने अमेजन पर इन प्रोडक्ट्स द्वारा अपलोड की गई फोटोज की भी जांच की.

  • इनमें से बहुत सारे प्रोडक्ट पर एबीपी न्यूज द्वारा चलाए गए समाचार बुलेटिन का स्क्रीनग्रैब है.

  • एक अन्य प्रोडक्ट में मिठाइयां तैयार करते कई लोगों की तस्वीर थी लेकिन यह तस्वीर श्री महावीर मंदिर, पटना, बिहार की है. ऐसे ही विजुअल यहां देखे जा सकते हैं.

  • इन तस्वीरों का प्रोडक्ट से कोई सम्बन्ध नहीं है.

    (सोर्स- amazon/screenshot)

स्थानीय पत्रकारों ने क्या कहा: क्विंट ने अयोध्या के कुछ स्थानीय पत्रकारों से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि राम मंदिर से पूरे भारत में प्रसाद पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं है.

  • उन्होंने कहा कि केवल आमंत्रित लोगों को ही किसी प्रकार का प्रसाद दिया जाएगा.

हमने अधिक जानकारी के लिए राम मंदिर के ट्रस्ट, खादी ऑर्गेनिक, बिहारी ब्रदर्स और मंदिर दर्शन से संपर्क किया है, और वहां से प्रतिक्रिया मिलने के बाद स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×