सोशल मीडिया पर वायरल कुछ पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) बाबरी मस्जिद से 3 किलोमीटर दूर बना है.
दावा : वायरल पोस्ट के साथ कुछ यूजर्स गूगल मैप का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं. शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि जब राम मंदिर 3 किलोमीटर दूर ही बनाना था तो इतना साल अदालती प्रक्रिया का क्या मतलब रहा ?
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और शिव सेना नेता संजय राउत ने भी यही दावा किया कि राम मंदिर विवादित ढांचे से दूर बन रहा है.
क्या ये सच है ? : नहीं, ये दावा सच नहीं है. वायरल स्क्रीनशॉट में जिसे बाबरी मस्जिद बताया जा रहा है वो असल में नजदीक में स्थित बाबर मस्जिद है.
वहीं स्क्रीनशॉट में जिस जगह पर 'बाबर मस्जिद' नाम दर्शाया गया है, वो असल में 'श्री सीता राम मंदिर' है.
द क्विंट ने वक्फ की सब-कमेटी के सदस्य से भी संपर्क किया, जिन्होंने वायरल दावे को सिरे से खारिज कर दिया.
गूगल मैप पर क्या दिख रहा है ? : गूगल मैप देखने पर हमें पता चला कि ये लोकेशन 'श्री सीता राम मंदिर' की है.
गूगल मैप पर बाबर मस्जिद के रिव्यू सेक्शन में जो तस्वीर इस्तेमाल की गई है, वो बाबरी मस्जिद की है. ये तस्वीर बाबरी विध्वंस के पहले ली गई थी.
टीम वेबकूफ ने कुछ स्थानीय लोगों से भी संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि उस स्थल पर अब कोई मस्जिद नहीं है जहां मंदिर बन रहा है.
बाबरी मस्जिद की पुरानी तस्वीरों से सैटेलाइट वाली तस्वीरों की तुलना : हमने इंटरनेट पर बाबरी मस्जिद की कुछ पुरानी तस्वीरें सर्च कीं तो हमें टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली.
ये फोटो मस्जिद गिराए जाने के कुछ घंटों पहले ही ली गई थी. देखा जा सकता है कि मस्जिद की बाहरी सीमा में एक नाली या क्यारी के बराबर जैसा कुछ है.
आगे हमने Google Earth पर राम मंदिर चेक किया, जो इसमें निर्माणाधीन मंंदिर दिखा. इसकी लोकेशन इस नाम से मिली '26°47'44"N 82°11'39"E.
अब हमने इसी लोकेशन का साल 2017 का व्यू देखा, जो मंदिर के निर्माण से पहले का था.
यहां पर भी बाउंड्री की तरफ नाली देखी जा सकती है. पास से देखने पर नाली और बाउंड्री के बीच का गैप भी दिख रहा है.
वक्फ कमेटी ने क्या कहा ? : टीम वेबकूफ ने वक्फ की सब-कमेटी के सदस्य आज़म कादरी से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण ढांचे से 3 किलोमीटर दूर किए जाने का दावा ''गलत'' है. उन्होंने आगे बताया कि मंदिर का निर्माण उसी परिसर में किया जा रहा है.
हमने मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों से भी संपर्क किया है और जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष : मतलब साफ है कि वायरल हो रहे मैप के स्क्रीनशॉट के साथ किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि राम मंदिर का निर्माण बाबरी मस्जिद के गिराए गए ढांचे से 3 किलोमीटर दूर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)