सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें मस्जिद के सामने दो महिलाएं चुंबन करती दिख रही हैं. फोटो को रमज़ान (Ramazan) को लेकर कुछ आपत्तिजनक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है.
क्या ये सच है ? : वायरल फोटो असली नहीं, AI से बनी है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो में पीछे दिख रहे लोगों के चेहरों की कोई बनावट नहीं दिखी, अमूमन AI की बनी तस्वीरों में ऐसा ही होता है.
हमने वायरल फोटो को AI पहचानने वाले टूल Hive Moderation पर चेक किया. इस टूल ने बताया कि फोटो को AI से बने होने की संभावना 99% से ज्यादा है.
निष्कर्ष : AI से बनी फोटो को रमज़ान से जोड़कर आपत्तिजनक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)