ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रणब के निधन पर ‘अफजल को शांति’, ये ट्वीट राणा अयूब ने नहीं किया

राणा अयूब ने खुद सोशल मीडिया पर सफाई दी है कि ये ट्वीट उन्होंने नहीं किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

31 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद, ट्विटर पर जर्नलिस्ट राणा अयूब के फेक ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे. वायरल स्क्रीनशॉट के मुताबिक, अयूब ने मुखर्जी के निधन के बाद ट्वीट में लिखा, "अफजल गुरु को आज शांति मिल गई!"

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राणा अयूब ने खुद सोशल मीडिया पर सफाई दी है कि ये ट्वीट उन्होंने नहीं किया है.

हमें वायरल ट्वीट के फॉर्मैट में कई खामियां नजर आईं, जिससे कंफर्म हो गया कि ये ट्वीट फेक है और अयूब की तरफ से ये ट्वीट नहीं किया गया है.

दावा

अयूब के हवाले से वायरल हो रहे इस ट्वीट में लिखा है: "शहीद अफजल गुरु की याचिका खारिज करने वाला शख्स मर चुका है. अफजल गुरु को आज शांति मिल गई!"

मुखर्जी ने भारत के राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, 2001 के संसद हमलों के मुख्य आरोपी गुरु की दया याचिका को खारिज कर दिया था.

ये स्क्रीनशॉट फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है. इसके साथ कैप्शन में यूजर्स लिख रहे हैं: “जिहादी दिमाग ऐसे काम करता है.”

राणा अयूब ने खुद सोशल मीडिया पर सफाई दी है कि ये ट्वीट उन्होंने नहीं किया है.
राणा अयूब ने खुद सोशल मीडिया पर सफाई दी है कि ये ट्वीट उन्होंने नहीं किया है.
राणा अयूब ने खुद सोशल मीडिया पर सफाई दी है कि ये ट्वीट उन्होंने नहीं किया है.
0

हमें जांच में क्या मिला?

हमने राणा अयूब की ट्विटर टाइमलाइन चेक की और हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला. इसके बाद हमने वायरस स्क्रीनशॉट में ट्वीट को गौर से देखा और इसके फॉर्मैट की दूसरे ट्वीट से तुलना की.

राणा अयूब ने खुद सोशल मीडिया पर सफाई दी है कि ये ट्वीट उन्होंने नहीं किया है.
वायरल ट्वीट (लेफ्ट), राणा अयूब का ओरिजनल ट्वीट (राइट)
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर/Altered bu Quint)

एनालिसिस के बाद, हमें वायरल ट्वीट में फॉर्मैट की चार गलतियां मिलीं.

  • यूजरनेम और टेक्स्क्ट के बीच की स्पेस नॉर्मल ट्वीट के मुकाबले ज्यादा है.
  • वायरल ट्वीट में डेटलाइन गायब है.
  • नॉर्मल ट्वीट में 'कमेंट', 'रीट्वीट' और 'लाइक' का आइकन बाईं ओर होता है, लेकिन वायरल ट्वीट में ये मध्य में है.
  • वायरल ट्वीट में 'शेयर' का ऑप्शन नहीं आ रहा है.

हमें राणा अयूब का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने ऐसा ट्वीट करने से इनकार किया है. उन्होंने इस वायरल ट्वीट को फेक बताया.

इससे साफ होता है कि राणा आयूब ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है और उनके नाम पर फेक ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल किए जा रहे हैं.

(हमने बयान के लिए राणा अयूब से संपर्क किया है. उनका बयान आने पर इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×