भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. वीडियो में वो इस बारे में बात कर रहे हैं कि फोन चोरी होने पर खुद को कैसे फाइनैंशियल फ्रॉड से बचाया जाए. इसमें वो Google Pay, PayTM और PhonePe जैसे डिजिटल वॉलेट का गलत इस्तेमाल होने से बचाने से जुड़े टिप्स देते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, ये वीडियो एडिटेड है. हमने पाया कि दास का ये वीडियो 2021 का है. वहीं इसमें वॉलेट की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी वाला जो ऑडियो इस्तेमाल किया गया है वो एक कंटेंट क्रिएटर मौसम नागपाल के वीडियो से लिया गया है.
दोनों वीडियोज का कंटेंट लेकर कुछ इस तरह से वीडियो तैयार किया गया है कि मानो गवर्नर ही ये जानकारी दे रहे हैं.
दावा
वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं, जिसमें स्मार्टफोन चोरी होने पर डिजिटल वॉलेट को सुरक्षित रखने के टिप्स दिए जा रहे हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर आरबीआई के यूट्यूब चैनल पर, गवर्नर शक्तिकांत दास के संबोधन को सर्च किया. हमें 5 मई 2021 का एक वीडियो मिला.
हालांकि, इस वीडियो में वो डिजिटल वॉलेट या फाइनैंशियल फ्रॉड से बचाव से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. वीडियो में शक्तिकांत दास कोविड 19 महामारी और भारत में आने वाली चुनौतियों पर बात कर रहे हैं.
उन्होंने सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए, बैंक की योजनाओं पर भी बात की और कोविड से प्रभावित एंटरप्राइजेज के लिए वित्तीय राहत प्रदान से जुड़े उपायों पर भी चर्चा की.
जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर, हमने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस्तेमाल हुए ऑडियो को ढूंढा. हमें कंटेंट क्रिएटर मौसम नागपाल की ओर से 1 अगस्त को फेसबुक पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
इस वीडियो का ऑडियो वायरल वीडियो के ऑडियो से पूरी तरह से मेल खाता है.
वैसे इस वीडियो में दी गई जानकारी सटीक है, लेकिन ये जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के वीडियो में नहीं दी गई है. उनके वीडियो में किसी और वीडियो का ऑडियो ट्रैक जोड़ा गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)