ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: रोबोट और इंसान के बीच टेबल टेनिस मैच का ये वीडियो एडिटेड है

पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो एडिट कर इंसान की जगह रोबोट जोड़ा गया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोबोट (Robot) और इंसान के बीच टेबल टेनिस का मैच होते देखा जा सकता है.

वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा है, ''सोचिए कि रोबोट सिर्फ एक बार हार जाए तो हमारी असली जिंदगी टर्मिनेटर जैसी हो जाएगी.''

पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो एडिट कर इंसान की जगह रोबोट जोड़ा गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये रिपोर्ट लिखते समय तक वीडियो को 40 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वीडियो एडिटेड है. एडिटिंग की मदद से वीडियो में रोबोट जोड़ा गया है और ये वीडियो इंसान और रोबोट के बीच के मैच का नहीं है.

  • ओरिजनल वीडियो यूरोपियन चैंपियनशिप के दौरान हुए मैच को दिखाता है, जिसमें वांग यांग और पावेल सरचेक को मैच खेलते देखा जा सकता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती समानताएं थीं.

  • वीडियो का टाइटल था, "The best table tennis shot of 2023" (अनुवाद- 2023 का सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस शॉट).

  • ये वीडियो 'TableTennisDaily' नाम के एक अनवेरिफाइड चैनल पर 28 मार्च को अपलोड किया गया था.

0
  • वायरल वीडियो के साथ इस वीडियो की तुलना करने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो में एडिटिंग की जरिए रोबोट जोड़ा गया है.

  • वीडियो में लाल जर्सी में दिख रहे खिलाड़ी की जगह रोबोट जोड़ा गया है.

(सभी समानताएं देखने के लिए स्वाइप करें.)

  • बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो

    (फोटो: Altered by The Quint)

  • इसके अलावा, हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन Slovak Table Tennis Association नाम के एक फेसबुक पेज पर भी मिला.

  • 23 मार्च को अपलोड किए गए इस वीडियो में नीचे की ओर स्कोरकार्ड भी देखा जा सकता है.

  • पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, ये मैच स्लोवाकिया के वांग यांग और चेक रिपब्लिक के पावेल सरचेक के बीच खेला गया था.

  • इस मैच में यांग को जीत मिली थी. ये मैच यूरोपियन टीम चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान खेला गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूरोपियन टेबल टेनिस यूनियन की वेबसाइट के मुताबिक, यांग और सरचेक के बीच मैच हुआ और यांग ने लगातार तीन गेम जीतकर मैच जीत लिया.

निष्कर्ष: साफ है कि इंसान और रोबोट के बीच टेबल टेनिस मैच का ये वीडियो एडिटेड है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×