ADVERTISEMENT

बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों की फोटो असम के अवैध प्रवासियों की बता वायरल

फोटो में म्यांमार से भागकर आए रोहिंग्या मुस्लिम दिख रहे हैं और ये फोटो असम की नहीं, बांग्लादेश की है.

Published
बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों की फोटो असम के अवैध प्रवासियों की बता वायरल
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रहे लोग असम में "अवैध प्रवासी" हैं. साथ ही, गृहमंत्री Amit Shah के हवाले से लिखा गया है कि भारत को इन लोगों से छुटकारा पाना चाहिए क्योंकि ये लोग राष्ट्र के लिए खतरा हैं.

हालांकि हमने पाया कि ये फोटो 2017 की है, जिसमें Bangladesh में फंसे वो Rohingya मुस्लिम दिख रहे हैं जो म्यांमार में हुई हिंसा और उत्पीड़न की वजह से भाग कर बांग्लादेश आ गए थे.

ADVERTISEMENT

इसके अलावा ट्वीट में जो कोट इस्तेमाल किया गया है वो 2018 का है. अमित शाह ने 2018 के राजस्थान चुनाव कैंपेन के दौरान ये बोला था.

दावा

बीजेपी नेता और उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर रविंदर गुप्ता ने ये फोटो शेयर कर ये दावा किया है कि ये फोटो असम की है.

फोटो में ''#घुसपैठियों_से_असम_मुक्त_हो'' हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई यूजर्स ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें ये फोटो Outlook की एक फोटो स्टोरी में मिली.

ये फोटो बांग्लादेश के पालोंग खली में 2017 में ली गई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Outlook)

फोटो के लिए एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को क्रेडिट दिया गया है. हमने आर्काइव में जाकर देखा और पाया ये फोटो 2017 में पब्लिश की गई थी.

फोटो के कैप्शन में लिखा गया था, ''रोहिंग्या मुसलमान हाल में ही म्यांमार से बांग्लादेश आए हैं. उन्हें बांग्लादेश सीमा रक्षक सैनिकों ने बांग्लादेश के पालोंग खली में रिफ्यूजी कैंप की ओर बढ़ने से रोक दिया है. इसलिए, वो खुले में ही एक रात बिताने के बाद, एक नदी के किनारे आराम कर रहे हैं. मंगलवार, 17 अक्टूबर, 2017''.

ये फोटो 17 अक्टूबर 2017 को खींची गई थी

(फोटो: स्क्रीनशॉट/AP/Altered by The Quint)

इसके अलावा, फोटो के साथ जो कोट शेयर किया जा रहा है, वो अमित शाह का राजस्थान में दिया गया बयान है, जो उन्होंने 2018 में दिया था. उन्होंने राजस्थान के पाली में ओबीसी सम्मेलन की एक सभा को संबोधित करते हुए ये बोला था.

ADVERTISEMENT

इन लाइनों को वीडियो के 35 मिनट 8 सेकंड से लेकर 35 मिनट 40वें सेकंड तक सुना जा सकता है.

मतलब साफ है, बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों की एक पुरानी फोटो को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये फोटो असम के अवैध प्रवासियों की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×