ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहिंग्या और भारतीय मुसलमानों के बीच झड़प का नहीं ये वीडियो

ये वीडियो जनवरी 2022 का है. इसमें असम की एक मस्जिद में दो समूहों के बीच हुई झड़प को दिखाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सड़क पर कुछ लोगों के बीच हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो रोहिंग्या मुस्लिम और भारतीय मुस्लिमों के बीच हुई झड़प का है. दावे में ये भी कहा गया है कि रोहिंग्या मुस्लिमों (Rohingya Muslims) ने "भारतीय मुस्लिमों की एक मस्जिद पर कब्जा कर लिया है."

ये वीडियो जनवरी 2022 का है. इसमें असम की एक मस्जिद में दो समूहों के बीच हुई झड़प को दिखाया गया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

(इसी तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स को यहां और यहां देखा जा सकता है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है सच्चाई ? : ये वीडियो जनवरी 2022 का है, और इसमें असम की एक मस्जिद में दो गुटों के बीच हुई झड़प को दिखाया गया है.

  • दावे से उलट, ये भारत में रह रहे रोहिंग्या मुस्लिमों से जुड़ा वीडियो नहीं है.

हमें कैसे पता चली सच्चाई ?: हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें X प्लेटफॉर्म पर एक यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो मिला. यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि ये वीडियो असम के बिलासीपारा की एक मस्जिद में दो गुटों के बीच हुई झड़प का है.

यहां से संकेत लेते हुए, हमने मामले से जुड़े कीवर्ड सर्च किए, जिससे हमें इंडिया टुडेसियासत और ANI की कई रिपोर्ट्स मिलीं.

हमें 5 जनवरी 2023 को टाइम्स नाउ की तरफ से यूट्यूब पर शेयर की गई एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में मामले के दूसरे वीडियो के साथ वायरल क्लिप भी शामिल थी.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, 30 दिसंबर 2022 को असम की एक मस्जिद कमेटी के दो गुटों में झड़प हो गई, जिसने हिंसक रूप ले लिया. इस झड़प में एक शख्स की जान चली गई और 20 अन्य घायल हो गए.

  • रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ये मस्जिद धुबरी जिले के बिलासीपारा इलाके में है, और ये झड़प मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी के एक पद को लेकर असहमति के बाद हुई थी.

निष्कर्ष: असम की मस्जिद में दो गुटों के बीच झड़प का एक पुराना वीडियो इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि "रोहिंग्या मुस्लिमों ने भारतीय मुस्लिमों की एक मस्जिद पर कब्जा किया."

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×