इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि वो फोटो में क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ब्लड डोनेट करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 की रात कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सच क्या है?: वायरल फोटो पुरानी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित की ये फोटो 11 नवंबर 2016 की है. तब लंदन में उनके दाईं टांग की सर्जरी की गई थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें क्विंट पर 12 नवंबर 2016 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें रोहित शर्मा की सर्जरी के बारे में बताया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा की दाईं जांघ में चोटिल हो गई थी.
ये मैच 29 अक्टूबर 2016 में विशाखपत्तनम में हुआ था, जिसमें भारत ने 190 रनों से जीत हासिल की थी.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि चोट की वजह से रोहित को 10 से 12 हफ्तों के लिए आराम करना होगा.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि रोहित ने ये फोटो ट्वीट की थी.
क्या पंत के एक्सीडेंट के बाद रोहित ने की मुलाकात?: हमें ऐसी कोई विश्वनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि रोहित ने पंत से मुलाकात की हो और उन्हें ब्लड दिया हो. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से संपर्क किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा परिवार के साथ छुट्टी पर थे.
हमें रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की प्रोफाइल पर ऐसी तस्वीरें भी मिलीं, जिनसे पता चलता है कि एक्सीडेट के दौरान वो मालदीव में थे.
अब कैसे हैं पंत?: पंत को हाल ही में एयर एंबुलेस से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल और मेडकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में शिफ्ट किया गया है. जहां उनके घुटने में लिगामेंट की सर्जरी की गई है.
निष्कर्ष: अस्पताल के बिस्तर में रोहित लेटे रोहित शर्मा की 2016 की फोटो को ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद इस गलत दावे से शेयर किया गया है कि उन्होंने पंत को ब्लड डोनेट किया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)