ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या RSS वर्कर पाकिस्तान का झंडा सिलते हुए पकड़ा गया? सच जानिए

बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये व्यक्ति पाकिस्तान का झंडा सिल रहा था और इसका संबंध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से है. व्यक्ति के साथ पुलिस खड़ी है और शख्स का बुर्का उतार रही है.

हमने अपनी तफ्तीश में पाया कि कुरनूल पुलिस ने दो लोगों को शराब ले जाने के जुर्म में पकड़ा था. इस केस का RSS से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है ये बुर्का पहनकर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा था.

बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
वायरल पोस्ट का आर्काइव
(Source: Twitter/Screenshot)
बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
वायरल पोस्ट का आर्काइव
(Source: Twitter/Screenshot)
बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
वायरल पोस्ट का आर्काइव
(Source: Facebook/Screenshot)
बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
वायरल पोस्ट का आर्काइव
(Source: Facebook/Screenshot)
बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
वायरल पोस्ट का आर्काइव
(Source: Facebook/Screenshot)

हमें क्या मिला?

वीडियो के कमेंट्स में जाने पर हमने देखा कि किसी ने लिखा हुआ था कि ये व्यक्ति तेलगू में बोल रहा है.

बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
वीडियो के कमेंट्स में जाने पर हमने देखा कि किसी ने लिखा हुआ था कि ये व्यक्ति तेलगू में बोल रहा है.
(Source: Twitter)

इसके बाद हमने 'Man Burqa arrested Andhra Pradesh’ इस कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च किया और हमें ईटीवी आंध्र प्रदेश की अपलोड की हुई न्यूज रिपोर्ट मिली.

इस वीडियो का डिस्क्रिप्शन लिखा हुआ था. “Several Arrested | for Transfer Illegal Liquor with Wearing Burqa | at Kurnool Dist (sic).” मतलब अवैध तरीके से शराब ट्रांसफर करने के मामले में कई गिरफ्तार.

बुर्का पहने हुए एक शख्स का वीडियो गलत भटकाऊ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
बुलेटिन में बताया गया है कि बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने बुर्का पहना हुआ था
(Source: YouTube)

बुलेटिन में बताया गया है कि बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने बुर्का पहना हुआ था, जब पुलिस ने बैग की चैकिंग की तो उन्हें शराब की बोटल्स मिलीं. हमने कुरनूल पुलिस अधीक्षक से भी बात की उन्होंने इस केस को सही बताया और जानकारी दी.

साफ है कि इस घटना को बिल्कुल गलत दावे के साथ शेयर किया. ये फेक न्यूज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×