ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन पर हमला करते रूसी विमानों का नहीं, ये वीडियो 2 साल पुराना है

Times Now के हैंडल से जो वीडियो रूस-यूक्रेन विवाद से जोड़कर शेयर हुआ, वो पड़ताल में 2020 का निकला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस-यूक्रेन विवाद के बीच न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के ट्विटर हैंंडल से लड़ाकू विमानों का एक वीडियो शेयर कर इसे दोनों देशों के बीच चल रही जंग का बताकर शेयर किया गया. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि इस वीडियो का एक हिस्सा 2020 में मॉस्को में हुई एयर परेड का है.

वीडियो का रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे हालिया विवाद से कोई संबंध नहीं है. वहीं वीडियो का दूसरा हिस्सा भी हमें ऐसे किसी विश्वसनीय सोर्स पर नहीं मिला जिससे पुष्टि होती हो कि ये हाल में चल रहे युद्ध का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

Times Now के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद से जुड़े अपडेट्स के साथ ट्वीट किया गया. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो पर 54000 व्यूज आ चुके हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

टाइम्स नाउ के ट्वीट के जवाब में अमेरिकी पत्रकार Rob McDonagh का ट्वीट हमें मिला, जिसमें उन्होंने कहा कि ये वीडियो मॉस्को में हुई एयर परेड रिहर्सल का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rob ने अपने ट्वीट में यूट्यूब वीडियो का एक लिंक भी शेयर किया. यूट्यूब पर 2020 में अपलोड किया गया ये वही वीडियो है, जिसे टाइम्स नाउ ने 2022 में चल रहे रूस-यूक्रेन विवाद का बताकर शेयर किया है.

दोनों के विजुअल्स को चेक करने पर साफ हो रहा है कि ये एक ही वीडियो है. साफ है कि जब वीडियो 2020 में ही इंटरनेट पर आ चुका था तो इसका रूस और यूक्रेन के हालिया विवाद से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूटयूब वीडियो के कैप्शन में दिए कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने से हमें इसी ईवेंट से मिलते-जुलते कई और वीडियो मिले. द मॉस्को टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर 4 मई, 2020 को ऐसा ही एक वीडियो अपलोड किया गया था. डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि वीडियो 9 मई को मनाए जाने वाले रूस के राष्ट्रीय उत्सव Russia's Victory Day celebration की रिहर्सल का है.

हमें CNBC की रिपोर्ट भी मिली जिसमें बताया गया था कि हर साल 8 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड को महामारी के चलते 20 जून तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था.

रूसी न्यूज प्लेटफॉर्म Ruptly के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी हमें रिहर्सल का यही वीडियो मिला. क्विंट ये पुष्टि नहीं करता कि ये वीडियो रूसी वायु सेना के सैन्य अभ्यास का है. लेकिन, चूंकि ये वीडियो 2020 से ही इंटरनेट है, इससे साफ होता है कि वीडियो का रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे हालिया विवाद से कोई संबंध नहीं है.

हालांकि, टाइम्स नाउ के वीडियो में 18 सेकंड बाद वीडियो का दूसरा हिस्सा आता है, जिसमें एक एयरक्राफ्ट जमीन पर गिरता दिख रहा है. वीडियो का ये दूसरा हिस्सा इंटरनेट पर हमें ऐसे किसी विश्वसनीय सोर्स पर नहीं मिला, जिससे पुष्टि होती हो कि ये यूक्रेन का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये सच है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद अब युद्ध का रूप लेता दिख रहा है. यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू हो चुका है. देश के नाम संबोधन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में एक "विशेष सैन्य अभियान" शुरू करने की घोषणा की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजधानी कीव में धमाके सुने जा रहे हैं और राजधानी के बाहर एक हवाई अड्डे पर यूक्रेनी लड़ाकू विमानों पर रॉकेट हमलों की रिपोर्ट भी सामने आई हैं. लेकिन, टाइम्स नाउ के शेयर किए गए वीडियो का एक हिस्सा 2020 का है, वहीं दूसरा हिस्सा किसी विश्वसनीय सोर्स पर हमें नहीं मिला

साफ है - न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के ट्विटर हैंडल से जो वीडियो यूक्रेन पर रूस के हमले का बताकर शेयर किया गया, उसका एक हिस्सा मार्च 2020 में मॉस्को में हुए रूसी वायु सेना के अभ्यास का है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×