ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैराशूट से उतरते सैनिकों का 2016 का वीडियो Russia-Ukraine युद्ध से जोड़कर वायरल

2016 का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यूक्रेन में रूसी सेनिक पैराशूट की मदद से उतरे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस-यूक्रेन विवाद (Russia-Ukraine Conflict) के बीच इंग्लिश न्यूजपेपर DNA सहित कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पैराट्रूपर्स यानी पैराशूट की मदद से कुछ सैनिक उतरते देखे जा सकते हैं. दावा किया गया कि रूसी सेना के पैराट्रूपर्स यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव के पास उतरे हैं.

ये दावा ऐसे समय में शेयर हो रहा है, जब 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. पूरे देश में विस्फोटों की रिपोर्ट्स आई हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि लड़ाई के पहले दिन 137 लोग मारे गए हैं.

हालाँकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये विजुअल हाल के नहीं, बल्कि 2016 के हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

DNA की एक स्टोरी में ये विजुअल इस्तेमाल किए गए. स्टोरी की हेडलाइन थी, 'Russia-Ukraine war: Russian paratroopers enters Ukraine; scary visuals caught on cam' (आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें)

(हिंदी अनुवाद: 'रूस-यूक्रेन युद्ध: रूसी पैराट्रूपर्स यूक्रेन में घुसे; कैमरे में कैद हुए डरावने दृश्य)

2016 का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यूक्रेन में रूसी सेनिक पैराशूट की मदद से उतरे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/DNA)

ये वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

2016 का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यूक्रेन में रूसी सेनिक पैराशूट की मदद से उतरे हैं.

वीडियो को कई लोगों ने फेसबुक पर शेयर किया है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

दावे में पैराशूट की मदद से उतरते लोगों को 'Russian paratroopers' कहा जा रहा है. इससे संकेत लेकर हमने इस कीवर्ड को रूसी भाषा में बदलकर (Российские десантники) सर्च किया.

हमें 'vvks.ru.net' नाम की एक वेबसाइट पर यही वीडियो मिला, जिसमें तारीख 20 मार्च 2019 लिखी हुई थी. मतलब साफ है कि ये वीडियो हमले से पहले का है.

2016 का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यूक्रेन में रूसी सेनिक पैराशूट की मदद से उतरे हैं.

ये वीडियो 2019 को पोस्ट किया गया था

(सोर्स: VVKS.RU.NET/Altered by The Quint)

वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ''ХАХЛЫ, ЗАПОМНИТЕ, ИМЕННО ТАК ВЫГЛЯДЯТ РОССИЙСКИЕ ДЕСАНТНИКИ". जब हमने इसे गूगल ट्रांसलेटर की मदद से ट्रांसलेट किया तो इसका मतलब ये निकलता है, ''खाखल, याद रखें, यह रूसी पैराट्रूपर्स जैसा दिखता है"

यहां से क्लू लेकर, हमने फिर से कीवर्ड सर्च किया और हमें इसी कैप्शन के साथ सितंबर 2016 में किया गया एक ट्वीट मिला.

2016 का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यूक्रेन में रूसी सेनिक पैराशूट की मदद से उतरे हैं.

सितंबर 2016 के इस ट्वीट में भी वही विजुअल हैं

(फोटो: Alteredby The Quint)

हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर पाए कि ये वीडियो कहां का है और इसका संदर्भ क्या है. लेकिन सच ये है कि इस वीडियो को 2016 में भी पोस्ट किया गया था, जिससे साफ होता है कि इसका रूस के यूक्रेन पर किए गए हमले से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×