ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के समर्थन में नहीं गाया ये गाना

सलमान खान ने ये गाना भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से 2 साल पहले गाया था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का एक गाना राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने ये गाना भारत जोड़ो यात्रा को समर्पित किया है.

गाने के लिरिक्स सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने से जुड़े हैं. जिसे खुद सलमान खान गाते हुए दिख रहे हैं.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि साल 2020 में पहले कोरोना लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने ये गाना गाया था. इसके अलावा, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट और जानकारी नहीं मिली कि सलमान खान ने ये गाना राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा को समर्पित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि सलमान खान ने ये गीत भारत जोड़ो यात्रा को समर्पित किया है.

सलमान खान ने ये गाना भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से 2 साल पहले गाया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने गाने के लिरिक्स के साथ कीवर्ड में 'सलमान खान' का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें एक्टर सलमान खान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.

ये वीडियो 25 मई 2020 को अपलोड किया गया था. वहीं भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को शुरु हुई थी.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये वीडियो ईद के मौके पर सलमान खान के फैंस के लिए एक गिफ्ट है. डिस्क्रिप्शन में भाईचारा बनाए रखने का संदेश भी था.

सलमान खान ने ये गाना भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से 2 साल पहले गाया था.

भाईचारा के संदेश के साथ रिलीज किया गया था गाना

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

इसके अलावा, हमने सलमान खान के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी जाकर देखा, लेकिन हमें ऐसा कोई बयान या पोस्ट नहीं मिला, जैसा कि दावा किया जा रहा है.

सलमान खान ने अगर ऐसा कुछ कहा होता तो वो सुर्खियों में होता, लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट भी नहीं मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि सलमान खान ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में कोई गाना नहीं गाया. वायरल दावा गलत है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×