सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक शेयर कर दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने हर उस चुनावी साल में सरकार बनाई है, जिस साल के आखिर में '2' था, जैसे कि "1992, 2002 और 2012" .
आगामी 2022 यूपी चुनावों (2022 UP Assembly Elections) से पहले समाजवादी पार्टी समर्थक इस दावे को शेयर कर रहे है कि 2022 के आखिर में भी 2 है, इसलिए इस बार भी पार्टी सरकार बनाएगी.
हालांकि, ये दावा भ्रामक है. 1992 में चुनाव ही नहीं हुए थे, इसलिए उस साल समाजवादी पार्टी चुनाव कैसे जीत सकती है. वहीं 2002 में जब चुनाव हुए थे तो समाजवादी पार्टी ने नहीं बल्कि BJP और BSP गठबंधन ने चुनाव जीता था.
ये सच है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने 2012 में चुनाव जीता था. अखिलेश यादव इसी साल राज्य के सबसे कम उम्र के सीएम बने.
दावा
दावे में लिखा है, "जिस चुनावी वर्ष के आखिरी में 2 रहता है तब तब सपा सरकार बनती है, 1992, 2002, 2012, 2022".
कैप्शन में आगे लिखा गया है, "और इंशाल्लाह 10 मार्च को भी सपा सरकार बन रही हे. 10 मार्च को आ रहे हे अखिलेश".

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पड़ताल में हमने क्या पाया
दावे में 1992 का जिक्र है, लेकिन यूपी में 1992 में चुनाव नहीं हुए थे. 1991 और 1993 में चुनाव हुए थे.

वेबसाइट का लिंक यहां देखें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ECI)
1991 में कल्याण सिंह BJP की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार थे. तब पार्टी ने विधानसभा में 425 सीटों में से 221 सीटें जीती थीं (उत्तराखंड तब अलग राज्य नहीं था).
हालांकि, सिंह का कार्यकाल छोटा था. 6 दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया था. मुलायम सिंह ने 1992 में BSP के साथ गठबंधन किया था और 1993 में चुनाव लड़ा था. गठबंधन ने चुनाव जीता और मुलायम सिंह को सीएम बनाया गया था.
2002 में, चुनावों में त्रिशंकु विधानसभा का जन्म हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन गई. हालांकि, वो सरकार नहीं बना पाई. BJP ने BSP को सपोर्ट किया और मायावती तीसरी बार राज्य की सीएम बनीं.
हालांकि, वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाईं और अगस्त 2003 में इस्तीफा दे दिया. इसके बाद, मुलायम सिंह ने उसी महीने BSP के असंतुष्ट विधायकों का समर्थन प्राप्त कर सीएम पद की शपथ ली और 2007 तक सत्ता में रहे.
अब बात करें 2012 की तो इस साल समाजवादी पार्टी ने 224 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. और अखिलेश यादव 38 की उम्र में राज्य के सबसे कम उम्र के सीएम बने थे.
समाजवादी पार्टी ने कुल मिलाकर अब तक यूपी में तीन बार सरकार बनाई है, साल 1993, 2003 और 2012 में. इसलिए ये दावा भ्रामक है कि पार्टी हर उस चुनावी साल में सरकार बनाती है जिस साल के आखिर में ''2'' होता है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)