ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स कपल को नहीं दी बच्चा गोद लेने की अनुमति

Fact Check: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सेम सेक्स कपल को बच्चा गोद लेने की अनुमति नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज पर फैसला सुनाया है. ऐसे में इसके तुरंत बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट शेयर कर दावा कि भले ही सेम सेक्स मैरिज (Same Sex Marriage) को कानूनी रूप से मान्यता नहीं दी गई, लेकिन इस फैसले में ऐसे कपल को बच्चा गोद लेने की अनुमति दे दी गई है.

Fact Check: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सेम सेक्स कपल को बच्चा गोद लेने की अनुमति नहीं है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल दावा झूठा है. सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (CARA) के उन नियमों को बरकरार रखा है, जिनमें समान लिंग वाले कपल को बच्चे गोद लेने की अनुमति नहीं दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा अपने फैसले में?: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस हिमा कोहली, संजय किशन कौल, एस रवींद्र भट और पीएस नरसिम्हा की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसला सुनाया है कि विषमलिंगी परिस्थितियों में ट्रांसजेंडर को विवाह करने का अधिकार है. वहीं समलैंगिक जोड़ों यानी सेम सेक्स मैरिज को विवाह का अधिकार नहीं है, क्योंकि ''विवाह मौलिक अधिकार नहीं है''.

0
  • चीफ जस्टिस और जस्टिस कौल की राय में समान लिंग वाले कपल को सिविल यूनियन के रूप में मान्यता देने की बात की गई और बच्चों को गोद लेने के अधिकार की भी राय रखी गई. लेकिन ये राय अल्पमत थी.

  • वहीं बहुमत की राय, जिसमें जस्टिस भट, कोहली और नरसिम्हा शामिल थे. इसमें कहा गया कि CARA के नियमों को बरकरार रखते हुए समान लिंग वाले कपल को बच्चा गोद लेने का अधिकार नहीं दिया जा सकता.

  • Live Law ने X पर इस सुनवाई के संबंध में पोस्ट करते हुए इस बात को हाइलाइट किया है.

  • यहां आप जस्टिस भट को सेम सेक्स कपल को बच्चा गोद लेने से जुड़ी असहमति के बारे में बोलते हुए सुन सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा ये दावा झूठा है कि सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज से जुड़े अपने फैसले में सेम सेक्स कपल को बच्चा गोद लेने की अनुमति दी है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×