सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि यह शख्स अपनी पीठ पर शिव सेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के टैटू बनवाए हुए है.
दावा: वायरल फोटो में इस शख्स के प्राइवेट पार्ट पर एक अन्य टैटू भी नजर आ रहा है जो शिवसेना (UBT) के अन्य नेता संजय राऊत का है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वायरल फोटो को एडिट किया गया है.
तस्वीर में नजर आ रहे शख्स का नाम रमन्ना जमादार है, जिसने 2022 में अपनी पीठ पर उद्धव और आदित्य ठाकरे के चेहरे का टैटू बनवाया था.
संजय राऊत का टैटू एडिटिंग की मदद से जोड़ा गया है.
वायरल तस्वीर पर हमें क्या मिला: हमने इस तस्वीर पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें 13 सितंबर 2022 की लोकसत्ता की एक रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट में सोलापुर के एक मजदूर रमन्ना जमादार की पीठ पर टैटू वाली कई तस्वीरें थीं. हालांकि, इन तस्वीरों में उनकी पीठ पर केवल उद्धव और आदित्य ठाकरे के टैटू ही दिखाई दे रहे थे.
जमादार ने शिवसेना के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए ऐसा किया था.
हमें टीवी9 मराठी की 2022 की एक और रिपोर्ट मिली. जिसमें जमादार का इंटरव्यू दिखाया गया है और उन्होंने उसमें अपना टैटू फिर से दिखाया है.
इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि टैटू को पूरा करने में नौ से दस दिन से ज्यादा का समय लगा था. जमादार ने शिवसेना (UBT) प्रमुख की तारीफ भी की और बताया था कि वह उनका कितना सम्मान करते हैं.
इसके सिवा हमें रमन्ना जमादार नाम के फेसबुक अकाउंट पर भी यह तस्वीर मिली, जहां अपलोड की गई तस्वीरों में संजय राउत की कोई भी तस्वीर नजर नहीं आती है.
हमें कल्याणी गणेश वाघ नाम की प्रोफाइल द्वारा शेयर की गई X पर भी यह तस्वीर मिली, पोस्ट में लिखा था, "शिवसेना का मतलब है वफादारी. " प्रोफाइल ने पार्टी से जुड़े प्रमुख X अकाउंट को टैग किया था.
निष्कर्ष: संजय राऊत को गलत तरीके से अपमानजनक तरीके से दिखाने के लिए एक शख्स के टैटू की तस्वीरों को एडिट कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)