हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pathaan के बॉयकॉट पर शाहरुख ने नहीं कहा हवा से नहीं हिलने वाला, पुराना है वीडियो

Shah Rukh Khan के इंटरव्यू का पुराना हिस्सा उनकी आने वाली फिल्म Pathaan से जोड़कर वायरल है

Published
Pathaan के बॉयकॉट पर शाहरुख ने नहीं कहा हवा से नहीं हिलने वाला, पुराना है वीडियो
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि बॉयकॉट कैंपेन का उनपर कोई असर नहीं होता. वीडियो को सोशल मीडिया पर पठान (Pathaan) फिल्म से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

वीडियो में क्या कह रहे हैं शाहरुख ? : वीडियो में शाहरुख कहते दिखते हैं ''ऐसा बड़बोल नहीं बोलना चाहिए पर हवा से थोड़ी ना हिलने वाला हूं, हवा से झाड़ियां हिलती हैं''

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

सुदर्शन न्यूज के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया.

(यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है ? : ये वीडियो साल 2016 का है, जब शाहरुख ने उनकी फिल्म 'फैन' को लेकर इंटरव्यू दिया था.

  • वीडियो क्लिप को भ्रामक नैरेटिव फैलाने के लिए अधूरा वीडियो अधूरे संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.

  • इंटरव्यू में शाहरुख से जब बॉयकॉट कैंपेन के बारे में पूछा गया, तो शाहरुख ने ये भी कहा कि 'हो सकता है हमने अच्छी फिल्म न बनाई हो'. इसके बाद शाहरुख मजाहिया लहजे में वो बात भी कहते हैं कि बॉयकॉट कैंपेन का उनपर कोई असर नहीं होगा.

  • यही नहीं, शाहरुख मजाक में ये भी कहते हैं कि अगर फिल्म अच्छी नहीं चलती, तो इन कैंपेन का उपयोग एक बहाने के तौर पर किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये वीडियो कब और कहां का है ? : हमें वायरल हो रही क्लिप में Z- ETC बॉलीवुड का लोगो दिखा, इसके बाद हमने इस चैनल पर शाहरुख खान का इंटरव्यू ढूंढना शुरू किया.

  • हमें Zee5 की तरफ से फेसबुक पर 15 अप्रैल 2016 को अपलोड किया गया 27 सेकंड का वीडियो मिला.

  • पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि शाहरुख खान ने #ETC से हुए इंटरव्यू में 'फैन' फिल्म पर बात की.

  • इससे साफ है कि वीडियो हाल का नहीं है और इसमें शाहरुख खान फिल्म पठान को लेकर बॉयकॉट कैंपेन पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे.

वीडियोा का लिंक ये रहा 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान ने इंटरव्यू में क्या कहा था ? :

  • जब इंटरव्यू ले रहे कोमल नहता शाहरुख से उनकी पिछली फिल्म 'दिलवाले' को लेकर चले बॉयकॉट कैंपेन पर सवाल पूछते हैं. तो शाहरुख खान मजाक में कहते हैं कि अगर फिल्म नहीं चलती तो फिल्ममेकर इस तरह के कैंपेन का इस्तेमाल बहाने के तौर पर कर सकते हं.

  • शाहरुख आगे ये भी कहते हैं कि हो सकता है दिलवाले के मेकर्स ने अच्छी फिल्म नहीं बनाई.

  • इसके बाद जब नहता फिर उनसे बॉयकॉट कैंपेन को लेकर ही सवाल करते हैं तो शाहरुख कहते हैं कि वो हवा से नहीं हिलने वाले. शाहरुख कहते हैं (ऐंसे बड़बोल नहीं बोलना पर हवा से थोड़ी ना हिलने वाला हूं, हवा से झाड़ियां हिलती हैं)

  • हमें ये पूरा इंटरव्यू Dailymotion पर मिला, और ये पूरी बातचीत 33:45 मिनट के बाद सुनी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष : शाहरुख खान के इंटरव्यू का पुराना वीडियो पठान फिल्म से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×