ADVERTISEMENT

नशे की हालत में एयरपोर्ट पर पेशाब करता ये शख्स शाहरुख का बेटा आर्यन खान नहीं

वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम ब्रोंसन पेलेटियर है जो हॉलीवुड फिल्म 'Twilight' के एक्टर हैं.

Published
नशे की हालत में एयरपोर्ट पर पेशाब करता ये शख्स शाहरुख का बेटा आर्यन खान नहीं
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में घूमते एक शख्स का वीडियो शेयर हो रहा है, जो बाद में खुले में ही पेशाब करता नजर आ रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) है जो एयरपोर्ट लॉबी में पेशाब कर रहा है.

कुछ समय पहले ही मुंबई ड्रग क्रूज मामले में आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के तट पर एक लग्जरी क्रूज पर रेड कर गिरफ्तार किया था. वो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

ADVERTISEMENT

हालांकि, हमने पाया कि ये दावा झूठा है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा शख्स ब्रोंसन पेलेटियर है, जिसने 'Twilight' सीरीज में काम किया है. ब्रान्सन नशे की हालत में थे और उन्होंने साल 2012 में लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट की लॉबी में पेशाब किया था.

दावा

वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है कि ये ''शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान है, जो नशे का आदी है और जो यूरीन भी कंट्रोल नहीं कर सकता और उसने एयरपोर्ट लॉबी की फर्श में ही पेशाब कर दिया.''

दावे में आगे सवाल किया गया है कि नैशनिलस्ट काग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक कई प्रेस कॉन्फ्रेंस करके NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए, लेकिन अब क्यों चुप हैं.

वीडियो शेयर कर दावे में लिखा गया है कि ये आर्यन खान हैं

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(एडिटर नोट: हमने कंटेंट के आपत्तिजनक होने की वजह से स्टोरी में इस दावे से जुड़े कोई लिंक इस्तेमाल नहीं किए हैं.)

वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर किया जा रहा है. हमें वीडियो से जुड़ी कई क्वेरी हमारे WhatsApp टिपलाइन पर भी मिली हैं.

ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो से जुड़े जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च किया. हमें मीडिया वेबसाइट BuzzFeed पर एक स्टोरी मिली, जिसके मुताबिक वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान 'Twilight' फिल्म के एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर के रूप में की गई थी. ये स्टोरी 3 जनवरी 2013 को पब्लिश हुई थी.

हमें घटना से जुड़ी कई दूसरी न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. Daily Mail पर 2013 में पब्लिश एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए थे और बताया गया था कि इस घटना की वजह से एक्टर को 2 साल का प्रोबेशन और 52 कोर्ट मैंडेटेड AA मीटिंग करनी पड़ी थी.

हालांकि, उस समय एक्टर ने दावा किया था कि किसी ने उनके लिए एयरपोर्ट में ड्रिंक खरीदा और बाद में उनके नशे में होने की रिपोर्ट कर दी.
ADVERTISEMENT

TMZ से बातचीत में उन्होंने एयरपोर्ट पर पेशाब करने के आरोपों से भी इनकार किया था. अमेरिकन एंटरटेनमेंट वेबसाइट E! Online ने 19 दिसंबर 2012 को इस घटना पर एक स्टोरी पब्लिश की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, पेलेशियर को शुरुआती प्रोसीजर के लिए लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ले जाया गया और एयरपोर्ट पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया.

मतलब साफ है कि एयरपोर्ट में सार्वजनिक जगह पर पेशाब करता ये शख्स शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नहीं, बल्कि हॉलीवुड फिल्म 'Twilight' के एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर हैं. और ये वीडियो 2012 का है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×