हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख ने नहीं कहा खरीद लूंगा 'पठान' की सारी टिकट, फर्जी है वायरल स्क्रीनशॉट

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' से जोड़कर ये फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल है.

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के नाम पर सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल है. दावा है कि शाहरुख ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म 'पठान' (Pathan) को वो बैन नहीं होने देंगे. इसके लिए वो सारे थिएटर खरीद लेंगे और फिल्म सुपरहिट करवा देंगे.

ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब हर रोज किसी न किसी बॉलीवुड फिल्म और बॉलीवुड के बॉयकॉट को ट्विटर पर ट्रेंड कराया जा रहा है. और अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' और बॉलीवुड को लेकर #BoycottPathan और #BoycottBollywood ट्रेंड हो रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, जब हमने पड़ताल की तो पाया कि शाहरुख के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है. वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है, ''अगर मेरी फिल्म ''पठान से पंगा'' बैन हुई तो सारे थिएटर खरीद के उसके सारे सीट खरीद कर फिल्म को सुपरहिट बना दूंगा, जो करना है कर लो। मैं बॉलीवुड का राजा हूँ। भाऊ का अकाउंट उड़ा डाला अब क्या चाहते हो तुम्हारा भी उड़ा दूं!

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कई अन्य यूजर्स ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया है. आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल स्क्रीनशॉट में दिए गए ट्विटर हैंडल को ध्यान से देखा. इसमें यूजरनेम '@fakesrk' लिखा हुआ है. जबकि शाहरुख खान का वेरिफाइट ट्विटर हैंडल '@iamsrk' है.

आप वायरल स्क्रीनशॉट और शाहरुख के वेरिफाइड अकाउंट के स्क्रीनशॉट में यूजरनेम की तुलना नीचे देख सकते हैं.

बाएं वायरल स्क्रीनशॉट, दाएं शाहरुख का ओरिजिनल अकाउंट

(फोटो: Altered by The Quint)

हमने ट्विटर पर इस यूजरनेम को चेक किया. लेकिन हमें ऐसा कोई हैंडल नहीं मिला.

वायरल स्क्रीनशॉट में जो डेट दिख रही है वो 21 अगस्त 2020 है. इसलिए, हमने शाहरुख के ट्विटर हैंडल पर जाकर फिर से चेक किया कि क्या उन्होंने उस दिन कोई ट्वीट किया था, लेकिन हमें कोई ट्वीट नहीं मिला.

हमने वेब आर्काइविंग टूल Wayback Machine का इस्तेमाल करके भी देखा. हमें 21 अगस्त को शाहरुख के किसी ट्वीट का आर्काइव नहीं मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमने वायरल स्क्रीनशॉट में और भी कमियां दिखीं. जैसे कि रिट्वीट, कोट रिट्वीट और लाइक्स के ऑप्शन अलग-अलग होते हैं.

लेकिन, वायरल स्क्रीनशॉट में रिट्वीट और कमेंट्स का ऑप्शन एक साथ दिया हुआ है. जबकि, कमेंट का कोई ऑप्शन होता ही नहीं.

वायरल स्क्रीनशॉट की तुलना शाहरुख के ही एक पुराने ट्वीट से करने पर ये अंतर साफ दिख रहा है.

बाएं वायरल स्क्रीनशॉट, दाएं ओरिजिनल अकाउंट

(फोटो: Alterd by The Quint)

हमने शाहरुख खान से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स भी चेक कीं. अगर शाहरुख ने ऐसा कोई बयान दिया भी होता तो वो सुर्खियों में जरूर आता. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

मतलब साफ है कि वायरल स्क्रीनशॉट फेक है. शाहरुख ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया जिसमें उन्होंने धमकी भरे अंदाज में ये कहा हो कि वो उनकी आगामी फिल्म 'पठान' के लिए सारी टिकटें और सारे थिएटर खरीद लेंगे.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×