सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) की जज विनीता सिंह ने फिल्म 3 इडियट्स में गरीब मां की भूमिका निभाई थी.
सच क्या है: साल 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में गरीब मां का रोल एक्टर अमरदीप झा ने अदा किया था, न कि विनीता सिंह ने.
झा ने राजू रस्तोगी की मां की भूमिका निभाई थी. फिल्म में राजू रस्तोगी की भूमिका शरमन जोशी ने निभाई थी.
फिल्म में रस्तोगी के परिवार को गरीबी में संघर्ष करते दिखाया गया है.
कौन हैं अमरदीप झा?: झा फिल्म और टीवी कलाकार हैं. उन्हें पीके, संजय लीला भंसाली की देवदास और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने कीवर्ड सर्च की मदद से IMDb पर उपलब्ध फिल्म 3 इडियट्स से जुड़े कलाकारों की लिस्ट देखी. IMDb फिल्मों और टीवी सीरियल्स का ऑनलाइन डेटाबेस है. इसमें मौजूद लिस्ट के मुताबिक, मिसेज रस्तोगी की भूमिका अमरदीप झा ने निभाई थी.
हमें विनीता सिंह का एक ट्वीट भी मिला, जिसे उन्होंने 12 मार्च 2022 को किया था.
ट्वीट में इस्तेमाल किए गए वीडियो की शुरूआत मिसेज रस्तोगी के कैरेक्टर से होती दिखाई देती है. विनीता सिंह भी मजाकिया लहजे में इस कैरेक्टर को रिक्रिएट करती दिख रही हैं.
उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में लिखा था, ''ऑल इज नॉट वेल. @trySUGAR टीम फोटोशॉप करना बंद करो.''
विनीता सिंह की तस्वीर की तुलना मिसेज रस्तोगी की तस्वीर से करने पर साफ देखा जा सकता है कि दोनों अलग-अलग इंसान हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि फिल्म 3 इडियट्स में गरीब मां का रोल विनीता सिंह ने नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर अमरदीप झा ने निभाया था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)