ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिरडी साईं ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए चंदा देने से किया इनकार?

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने शिरडी साईं ट्रस्ट से कोई दान नहीं मांगा गया है 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि शिरडी के साईं मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने से साफ इनकार कर दिया है.

वेबकूफ से बातचीत में साईं मंदिर ट्रस्ट के सीईओ ने बताया कि ये दावा झूठा है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से अब तक दान के लिए कोई संदेश ट्रस्ट के पास नहीं आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा मैसेज है - साईं ट्रस्ट ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में दान देने से यह कहकर इंकार कर दिया है कि हम हिंदुओं से अलग हैं जबकि सच्चाई यह है कि साईं ट्रस्ट में एक एक पाई हिंदुओं की दान किया गया है.

0
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने शिरडी साईं ट्रस्ट से कोई दान नहीं मांगा गया है 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने शिरडी साईं ट्रस्ट से कोई दान नहीं मांगा गया है 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी वायरल है

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने शिरडी साईं ट्रस्ट से कोई दान नहीं मांगा गया है 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि शिरडी साईं मंदिर ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को चंदा देने से इनकार किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में डोनेशन की प्रक्रिया 15 जनवरी को ही शुरू हुई है. जबकि डोनेशन से जुड़ा वायरल मैसेज 5 जनवरी से ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि साईं मंदिर ट्रस्ट खुद को गैर हिंदू बताते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट को चंदा देने से पीछे हट गया है. श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के ऑफिशियल ट्विटर और फेसबुक पेज पर हमें ऐसी कोई घोषणा नहीं मिली, जिसमें ट्रस्ट ने खुद को गैर हिंदू बताते हुए चंदा देने से इनकार किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की पुष्टि के लिए हमने श्री साईं ‘’बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी’’ के सीईओ केएच बगाते से संपर्क किया. वेबकूफ से बातचीत में उन्होंने कहा- हमारे पास राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से चंदे को लेकर कोई संदेश नहीं आया है. वायरल मैसेज में किया गया दावा झूठा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा ने वेबकूफ को बताया - ट्रस्ट की तरफ से शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को चंदा देने के लिए किसी तरह का आग्रह नहीं किया गया है. वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा झूठा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें