सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि शिरडी के साईं मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने से साफ इनकार कर दिया है.
वेबकूफ से बातचीत में साईं मंदिर ट्रस्ट के सीईओ ने बताया कि ये दावा झूठा है. राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से अब तक दान के लिए कोई संदेश ट्रस्ट के पास नहीं आया है.
दावा
सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा मैसेज है - साईं ट्रस्ट ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में दान देने से यह कहकर इंकार कर दिया है कि हम हिंदुओं से अलग हैं जबकि सच्चाई यह है कि साईं ट्रस्ट में एक एक पाई हिंदुओं की दान किया गया है.
दावा ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी वायरल है
पड़ताल में हमने क्या पाया
अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि शिरडी साईं मंदिर ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट को चंदा देने से इनकार किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में डोनेशन की प्रक्रिया 15 जनवरी को ही शुरू हुई है. जबकि डोनेशन से जुड़ा वायरल मैसेज 5 जनवरी से ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि साईं मंदिर ट्रस्ट खुद को गैर हिंदू बताते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट को चंदा देने से पीछे हट गया है. श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी के ऑफिशियल ट्विटर और फेसबुक पेज पर हमें ऐसी कोई घोषणा नहीं मिली, जिसमें ट्रस्ट ने खुद को गैर हिंदू बताते हुए चंदा देने से इनकार किया गया है.
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की पुष्टि के लिए हमने श्री साईं ‘’बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी’’ के सीईओ केएच बगाते से संपर्क किया. वेबकूफ से बातचीत में उन्होंने कहा- हमारे पास राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से चंदे को लेकर कोई संदेश नहीं आया है. वायरल मैसेज में किया गया दावा झूठा है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा ने वेबकूफ को बताया - ट्रस्ट की तरफ से शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को चंदा देने के लिए किसी तरह का आग्रह नहीं किया गया है. वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा झूठा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)